नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कगंना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनका आए दिन कोई न कोई ट्वीट वायरल होता रहता है। पिछले कुछ दिनों से कंगना किसान आंदोलन को लेकर अपनी बात रख रही हैं। इस बीच कंगना और दिलजीत के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग भी देखने को मिली। लेकिन अभी भी दोनों के बीच बहस जारी है। दरअसल, बुधवार को कंगना ने एक ट्वीट कर दिलजीत और प्रियंका चोपड़ा पर निशाना साधा था।
किसानों को भड़काने का लगाया आरोप
कंगना ने कहा कि दोनों किसानों को भड़काकर गायब हो गए हैं। उन्होंने लिखा, 'मैं चाहती हूं कि दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा जी जो किसानों के लिए लोकल क्रांतिकारियों की भूमिका में दिखे कम से कम एक विडियो के माध्यम से किसानों को ये तो बताएं कि उनको विरोध किस बात का करना है। दोनों किसानों को भड़काकर ग़ायब हो गए हैं, और देखो किसानों की और देश की ये हालत है।'
Post A Comment:
0 comments: