नई दिल्ली | बॉलीवुड के कॉमेडी किंग कहे जाने वाले गोविंदा यानी चीची भईया 21 दिसंबर को धूमधाम से अपना जन्मदिन (Govinda Birthday) मनाएंगे। यूं तो गोविंदा सोशल मीडिया पर थोड़ा दूर ही रहते हैं लेकिन फैंस उनके बारे में हमेशा जानना चाहते हैं। गोविंदा (Govinda) ने कुछ वक्त पहले अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया था जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं। आज भले ही गोविंदा फिल्मों से दूर हों लेकिन एक वक्त का जब बॉलीवुड में उनका डंका बजता था। गोविंदा के इस स्टारडम से कई लोग उनसे जलने लगे थे। इसी के चलते बॉलीवुड में फैले ग्रुपिज्म और गैंग ने उन्हें निशाना बनाया और साइड कर दिया। गोविंदा के पास टैलेंट का खजाना हुआ करता था लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों को ये पसंद नहीं आ रहा था।
शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया था कि ये वो वक्त था जब गोविंदा को इस बॉलीवुड गैंग ने खूब परेशान किया था। जबकि गोविंदा एक ऐसे कलाकार रहे हैं जो एक परफेक्ट हीरों हैं। डांस से लेकर एक्टिंग तक, उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की है। उन्होंने खुद पर बहुत मेहनत की जिसके कारण वो अपने डांस और एक्टिंग में बेहतरीन होते चले गए। कितने अभिनेता उनसे प्रेरित हुआ करते थे। गोविंदा के स्टाइल को कई लोगों ने कॉपी करने की भी कोशिश की लेकिन कर नहीं पाए। गोविंदा खुद भी इस बात को जानते हैं कि कैसे इंडस्ट्री के ग्रुपिज्म ने उनका करियर बर्बाद कर दिया। चलती हुई फिल्म को उनसे छीन लिया गया था।
Post A Comment:
0 comments: