
मुंबई के अंबोली इलाके से टीवी और फिल्मों में काम करने वाले एक ऐसे अभिनेता को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो मुंबई में एक्टिंग करता था और दूसरे शहर में जाकर चोरी को अंजाम देता था। आरोपी की पहचान सलमान उर्फ जाकिर जाफरी के रूप में हुई है।
पुलिस इंस्पेक्टर बन महिला के आभूषण लूटे थे
आरोपी को देहरादून में हुई एक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाकर आरोपी एक पुलिसकर्मी बनकर बुजुर्ग महिला के पास गया था और उससे सारे जेवर उतरवा लिए थे। 64 वर्षीय महिला उस दिन मंदिर से घर आ रही थी। आरोपी ने चेकिंग का बहाना बनाते हुए महिला को ठगा था। आभूषण उतरवाकर आरोपी ने उसे एक अखबार में पैक कर दिया था। कुछ मिनट तक महिला को बातों में उलझाया और फिर उसे पत्थर से भरा अखबार देकर फरार हो गया।
ऐसे गिरफ्त में आया आरोपी
काम नहीं होने के कारण करता था चोरियां
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि लॉकडाउन की वजह से उसके पास कोई भी काम नहीं था। पेट भरने के लिए वह छोटी-मोटी ठगी करता था। हालांकि, मुंबई पुलिस का मानना है कि यह ठगी से बड़ा एक सुनियोजित गिरोह का काम है। यह गिरोह कई राज्यों में सक्रिय हो सकता है। आरोपी फर्जी पुलिस अधिकारी बन वारदातों को अंजाम देता था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post A Comment:
0 comments: