Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

रिश्तेदार ने हड़प ली थी पूरी प्रॉपटी, घर चलाने के लिए नाना पाटेकर ने सड़कों पर किया पेंट करने का काम


<-- ADVERTISEMENT -->






नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में आकर कई सितारों ने अपनी किस्मत को पूरा तरह बदल दिया है। फिल्म इंडस्ट्री न सिर्फ सितारों को करोड़ों रुपए मिलते हैं बल्कि स्टारडम भी साथ में आता है। हालांकि कई स्टार्स ऐसे भी हैं जो सबकुछ होने के बाद भी बहुत साधारण सी जिंदगी जीते हैं। ऐसे ही एक्टर हैं नाना पाटेकर। जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है। आज उनके पास दौलत और शौहरत सब है लेकिन उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब उनकी माली हालत काफी खराब हो गई थी।

जानिए Kangana Ranaut ने क्यों कहा मेरी राख को गंगा में मत बहाना?

रिश्तेदार ने हड़पी प्रॉपटी

एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने अपनी जिंदगी के बारे में बात करते हुए बताया था कि उनके पिता का टेक्सटाइल पेंटिंग का बिजनेस था। लेकिन एक बार परिवार के एक करीबी धोखाधड़ी कर उनकी पूरी प्रॉपटी को हड़प लिया था। इस वाक्ये से नाना के पिता को काफी सदमा लगा था। उनका पूरा परिवार खाने तक का मोहताज हो गया था। ऐसे में नाना ने अपने पिता की सहायता करने का फैसला लिया।

पहला प्यार: Salman Khan को कियारा आडवाणी की मौसी से थी बेइंतहा मोहब्बत, लेकिन फिर आई संगीता बिजलानी..

सड़कों पर करते थे पेंट

उस वक्त नान की उम्र केवल 13 साल की थी। अपने पिता की सहायता करने के लिए उन्होंने पेंटिंग का काम करना शुरू किया। उन्होंने फिल्मों के पोस्टर और सड़कों की जेब्रा क्रासिंग को पेंट किया। इस काम के लिए उन्हें 35 रुपए महीना मिला करते थे, जिससे उनका घर चलता था। लेकिन दुख अभी खत्म नहीं हुए थे। नाना जब 28 साल के थे तो उनके पिता का निधन हो गया। हालांकि इससे नाना ने खुद को संभाला और आर्ट्स कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने एड एजेंसी में काम करना शुरू किया। जिसके बाद उनकी मुलाकात स्मिता पाटिल से हुई। स्मिता ने उन्हें रवि चोपड़ा से मिलवाया। इसके बाद नाना ने को आज की आवाज फिल्म में काम करने का मौका मिला।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: