Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

राजा-महाराजा भी ऐसा आलीशान जीवन नहीं जीते होंगे जैसा प्रभास का है! जानें उनके घर की कीमत


<-- ADVERTISEMENT -->






सिनेमा के बाहुबली प्रभास आने वाले साल में तीन बड़ी फिल्में लेकर आने वाले हैं। बाहुबली और साहो के बाद अब प्रभास आदिपुरुष ( रामायण) , राधे श्याम और सलार में जनर आने वाले हैं। ये तीनों फिल्में बड़े बजट की फिल्में हैं। 

प्रभास का ये रुतबा पहले नहीं था। प्रभास की किस्मत को चमकाने का काम फिल्म बाहुबली ने किया। प्रभास के शानदार अभिनय ने उन्हें सिनेमा का बाहुबली बना दिया। पहले प्रभास साउथ इंडियन फिल्में करते थे तो एक सीमा तक ही सीमित होती थी। अब प्रभास को पूरी दुनिया जानती है।

इसे भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स पर विश्व स्तर पर फिल्मों की दर्शकों की लिस्ट में भारत सबसे ऊपर 

अपनी मेहनत के दम पर बने प्रभास का लाइफ स्टाइल काफी आलीशान है। प्रभास को एक शानदार लाइफस्टान में रहना काफी पसंद है। साल 2014 में प्रभास ने हैदराबाद की सबसे मंहगी जगह जुबली हिल्स में आलीशान फार्म हाउस बनवाया। इस फार्म हाउस में वो सुविधाएं है जो एक 5 स्टार होटल में होती है। इस बंगले की कीमत 60 से 70 करोड़ की है। इस फार्म हाउस में जिम, स्विमिंग पूल, थिएटर जैसी जिसे हैं।

इसे भी पढ़ें: अजय देवगन की ये अधूरी ख्वाहिश जो अब करोड़ो खर्च करके भी कभी पूरी नहीं हो सकती... 

इसके अलावा प्रभास के पास लग्जरी कई गाड़ियां है। उसकी पसंदीदी रोल्स रोल फैंटर कार है जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये हैं। ये दुनिया की सबसे मंहगी कार में से एक हैं। प्रभास की जीवन शैली नोर्मल लाइफ स्टाइल  से बिलकुल अलग है लेकिन उनके अभिनय में इतना दम है कि वह पर्दे पर एक मिट्टी के घर में रहने वाले इंसान का भी शानदार तरीके से किरदार निभा लेते हैं। 


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: