Also Read

Actress Live In Relationship After Divorce: पति को तलाक देकर बॉयफ्रेंड संग ख़ुशी भरी जिन्दगी जीने लगीं ये हीरोइनें, किसी ने

Actress Live In Relationship After Divorce:फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में रिश्ते आए दिन बनते-बिगड़ते रहते हैं, लेकिन स्

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,356,896

शादी के बाद फ्लाइट में एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन से टकरा बैठीं गौहर खान, दोनों ने एक-दूसरे को देखते ही...


<-- ADVERTISEMENT -->






नई दिल्ली: एक्ट्रेस गौहर खान ने 25 दिसंबर को बॉयफ्रेंड जैद दरबार संग निकाह किया है। दोनों के निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। चार-पांच दिनों तक निकाह की रस्में चलीं। ऐसे में माना जा रहा था कि अब दोनों हनीमून के लिए रवाना होंगे। लेकिन रविवार को नई नवेली दुल्हन गौहर काम के लिए जातीं दिखीं। उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। एयरपोर्ट तक उन्हें पति जैद ने छोड़ा। लेकिन फ्लाइट के अंदर गौहर की मुलाकात उनके एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन से हो गई।

Gauhar Khan और जैद ने मेहंदी से लेकर वेडिंग रिसेप्शन तक अपने आउटफिट्स से लूटी महफिल, देखें तस्वीरें

बराबर में बैठीं थी गौहर

दरअसल, कुशाल भी उसी फ्लाइट में सवार थे और गौहर की बगल वाली सीट पर बैठे हुए थे। ऐसे में कुशाल ने एक वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी से शेयर की। उन्होंने कहा, "दोस्तों एक चांस बना है। मैं एक जगह जा रहा हूं और मैं अपनी एक पुरानी स्वीट दोस्त से मिला, जिसकी हाल ही में शादी हुई है और वह मेरे बराबर में बैठी हुई हैं। ये बाई चांस हुआ है कि हम दोनों मिले हैं, मैं उसे स्टॉक (घूर) नहीं कर रहा था। मैं अपने होमटाउन जा रहा हूं और वो एक शूट पर जा रही हैं। लेकिन मैं उनके लिए काफी खुश हूं। वो काफी सुंदर लग रही हैं। मिलिए गौहर खान से।"

इसके बाद कुशाल कहते हैं, "शायद मुझे आपको असलियत में मुबारकबाद देनी थी। आपके लिए मैं बहुत खुश हूं। शादी मुबारक गौहर खान। उसके बाद कुशाल के मुंह से निकलता है, हाय किस्मत।" इस मुलाकात की वीडियो शेयर करते हुए कुशाल ने लिखा, एक हसीन इत्तेफाक। उनकी ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

शादी से पहले Neha Kakkar ने रोहनप्रीत की एक्स गर्लफ्रेंड के लिए करवाया था ये काम

शो के दौरान आए करीब

बता दें कि 'बिग बॉस 7' में गौहर और कुशाल दोनों नजर आए थे। इस शो के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं। इस शो को गौहर ने जीता था। बिग बॉस से निकलने के बाद दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन कुछ ही वक्त बाद दोनों का ब्रेकअप भी हो गया। हालांकि इस वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि दोनों अब एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: