मुम्बई।अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री वाणी कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है और इसका निर्माण ‘टी-सीरिज’ और ‘गाय इन द स्काई पिक्चर्स’ के बैनर तले किया गया है। चंडीगढ़ में कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के बीच अक्टूबर में फिल्म की शूटिंग शुरू की गई थी और करीब 48 दिन में शूटिंग पूरी कर ली गई। ‘टी-सीरिज’ के भूषण कुमार ने बताया कि शूटिंग के दौरान सुरक्षा संबंधी सभी एहतियात बरते गए।
इसे भी पढ़ें: करण जौहर ने PM मोदी को टैग कर किया एपिक सीरीज़ का ऐलान
कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘ इससे फिल्म उद्योग में कार्यरत लोगों को भी वापस काम पर लौटने का मौका मिला। हम खुश हैं कि हमारे प्रयास सफल रहे।’’ ‘गाय इन द स्काई पिक्चर्स’ की प्रज्ञा कपूर ने भी कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान दिए गए सहयोग केलिए वह पूरी टीम की आभारी हैं।
Post A Comment:
0 comments: