बाहुबली के भल्लादेव एक्टर राणा दग्गुबाती आज ( 14 दिसंबर 2020) अपना 36 वां जन्मदिन मना रहे हैं। राणा दग्गुबाती साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार है। दक्षिण सहित पूरे भारत में उनकी काफी जबरदस्त फैन फोलोइंग है। उनके जन्मदिन पर परिवार, दोस्त, कूलीग सहित तमाम फैंस सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। राणा दग्गुबाती ने एक सेलेब्रिटी और तमाम लोगों की प्रेरणा होने की अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कोविड-19 के काल में जन्मदिन हैदराबाद में अपने घर पर ही मना रहे हैं। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, नानी और अन्य हस्तियों ने राणा को उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी।
इसे भी पढ़ें: अर्जुन कपूर ने शेयर की अपने बचपन की तस्वीर, फैंस ने कहा- बिलकुल रणवीर सिंह की कॉपी
राणा दग्गुबत्ती के बर्थडे पर अल्लू अर्जुन ने क्या कहा?
अल्लू अर्जुन राणा दग्गुबाती को उनके जन्मदिन पर शुभकामना देने वाले पहले सेलिब्रिटी में से एक थे। उन्होंने राणा के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और अपनी इच्छाओं को व्यक्त किया। सभी का ध्यान अपनी ओर खीचते हुए अल्लू ने राणा को आग (फायर) करते हुए संबोधित किया और जन्मदिन मुबारक का कहा। ट्विटर पर अल्लू अर्जुन ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे फेरीवीयर फायर बीटीडब्ल्यू , हाल के दिनों में हमारी एक भी फोटो नहीं मिल रही, मैं पुरानी फोटो शेयर नहीं करना चाहता था।
Happy Birthday Fireeeeeee 🔥 Btw ... couldn’t find a pic of us in recent times . I can’t post the old ones 😂😉 @RanaDaggubati #HBDranadaggubati #bestie pic.twitter.com/R6i8KvUPjU
— Allu Arjun (@alluarjun) December 13, 2020
नानी ने राणा को कहा दिल से बच्चा
साउथ सुपरस्टार नानी ने राणा दग्गुबत्ती को उनके 36 वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर विश करते हुए एक पोस्ट लिखा। नानी ने पोस्ट में राणा के लिए लिखा- ये बड़ा सा आदमी जिसका दिल बच्चे जैसे हैं। ये मेरे खास दोस्त को जन्मदिन की बधाई। राणा एक ऐसा दोस्त जो हमेशा साथ नजर आया है।
इसे भी पढ़ें: 'द डर्टी पिक्चर’ एक्ट्रेस आर्या बनर्जी की मौत, संदिग्ध हालात में घर में मिला शव
शादी के बाद राणा का पहला जन्मदिन
राणा ने इसी साल अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के बाद ये उनका पहले जन्मदिन है। यह मौका काफी खास था दोनों के लिए लेकिन राणा ने कोरोना काल की गंभीर परिस्थिती को समझा और घर पर रहने का फैसला किया।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: