Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा से लेकर कटरीना कैफ तक, इन सितारों के लुक में मनीष मल्होत्रा ने लगाए चार चांद


<-- ADVERTISEMENT -->






बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन डिजाइनर में से एक मनीष मल्होत्रा 5 दिसम्बर को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। डिजाइनर पिछले 25 सालों से बेहतरीन ड्रेस और डिजाइन पेश करते आए हैं जिनके दीवानी बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स हैं। इंडस्ट्री में शायद ही कोई ऐसी बड़ी हस्ती होगी जिसपर मनीष का जादू ना चला हो। जन्मदिन के खास मौके पर आइए देखते हैं किन सितारों के लुक में मनीष की ड्रेस ने चार चांद लगाए हैं-

कियारा आडवाणी- इंदु की जवानी

हाल ही में कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म इंदु की जवानी का गाना हीलें टूट गईं रिलीज हो चुका है। इस गाने में कियारा का बेहद ग्लैमरस अवतार देखने मिला। गाने में गोल्डन डिजाइनर साड़ी में नजर आ रहीं कियारा ने मनीष मल्होत्रा का नया कलेक्शन पहना है। इसके अलावा लाल बॉडी-कॉन ड्रेस भी मनीष के कलेक्शन की है।

दिवाली में सारा का ट्रेडिशनल लुक

फेस्टिव सीजन के लिए मनीष मल्होत्रा ने अपना नया कलेक्शन रुहानियत लॉन्च किया था। दिवाली के खास मौके पर सारा अली खान ने भी मनीष का कलेक्शन पहना था।

##

राजकुमार राव और नुसरत भरुचा- दीदार दे गाना

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म छलांग के गाने दीदार दे के लिए मनीष मल्होत्रा ने ही राजकुमार राव और नुसरत भरुचा का लुक तैयार किया है। गाने में दोनों मनीष का कलेक्शन पहने नजर आ रहे हैं।

##

कटरीना कैफ की गुलाबी साड़ी हुई हिट

बॉलीवुड डीवा कटरीना कैफ हाल ही में कल्यान ज्वेलर्स के एड में नजर आई हैं। इस दौरान उन्होंने सीक्वन वाली हल्के और गहरे गुलाबी रंग के कॉम्बिनेशन वाली साड़ी पहनी थी। ये मनीष मल्होत्रा के रूहानियत कलेक्शन की साड़ी है। जिसे पहले तारा सुतारिया और करीना कपूर खान भी पहन चुकी हैं।

##

काजल अग्रवाल का एंगेजमेंट लुक

काजल अग्रवाल ने 31 अक्टूबर को गौतम किचलू से शादी कर ली है। शादी से पहले हुए एंगेजमेंट में काजल ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई पीले रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी थी। काजल के अलावा गौतम किचलू का कुर्ता भी मनीष का ही कलेक्शन था।

##

अरमान जैन की शादी में मनीष का जलवा

एक्टर अरमान जैन ने इस साल अनीशा मल्होत्रा से शादी कर ली है। दोनों की वेडिंग ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की थी। ब्राइड और ग्रूम के अलावा करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और उनकी बेटी समीरा खान ने भी मनीष का सिल्वर लहंगा कलेक्शन पहना था।

##

अनीषा अरमान के संगीत फंक्शन में कियारा आडवाणी ने भी मनीष द्वारा डिजाइन किया हुआ खूबसूरत लहंगा पहना था। यहां करण जौहर और तारा सुतारिया ने भी मनीष का वेडिंग कलेक्शन पहना था।

## ## ##

इनके अलावा मनीष एश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, शबाना आजमी, कार्तिक आर्यन, आलिया भट्ट, तारा सुतारिया, अनन्या पांडे, आयुष्मान खुराना, जान्हवी कपूर अक्षय कुमार और सलमान खान समेत सभी सितारों के लिए ड्रेस डिजाइन कर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
happy birthday manish malhotra: From Kareena Kapoor, Priyanka Chopra to Katrina Kaif, Manish Malhotra style these bollywood celebs with his collection

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: