नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज इन दिनों कॉलर ट्यून में सुनने को मिल रही है। हालांकि उनकी इस आवाज को सुन-सुनकर कुछ लोग परेशान भी हो गए हैं। ऐसे में अब उनकी एक फैन ने उनसे कॉलर ट्यून को बंद करने की गुजारिश कर डाली। इसपर अमिताभ बच्चन ने माफी मांगते हुए कहा कि ये करना उनके हाथ में नहीं है।
क्षमा त्रिपाठी नाम की यूजर ने बिग बी के एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "हम आपकी ईमानदारी और कन्फेशन को प्यार करते हैं और यही वजह है कि आपको बिग बी कहते हैं। बस अब वो कोरोना कॉलर ट्यून और बंद करवा दीजिए।" इसके जवाब में बिग बी ने जवाब देते हुए लिखा, क्षमा त्रिपाठी जी आपका आभार लेकिन वो कॉलर ट्यून मेरा निर्णय नहीं है। मुझसे सरकार ने कहा कि कोरोना काल के चलते हम चाहते हैं कि कुछ WHO की तरफ से एक कैंपेन के लिए ये शब्द बोल दीजिए। इसे में हम एक वीडियो के रूप में देशभर में चलाएंगे। इसलिए मैंने कर दिया। अब उन्होंने इसे कॉलर ट्यून बना दिया है। अब मैं क्या कर सकता हूं?"
इसके आगे अमिताभ बच्चन ने लिखा, "मैं देश, प्रांत व समाज के लिए जो भी करता हूं कोई लिखित पढ़ित नहीं होती, बस कर देता हूं। यदि आपको कष्ट हो रहा तो मैं क्षमा प्राथी हूं। लेकिन ये विषय मेरे हाथों में नहीं है।" बिग बी का यह जवाब अब सुर्खियां बटोर रहा है।
Post A Comment:
0 comments: