Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

सलमान खान की फिल्म से डेब्यू करने जा रही Avika Gor को किया इस अभिनेत्री ने रिप्लेस


<-- ADVERTISEMENT -->






नई दिल्ली। इन दिनों एक्टर सलमान खान ( Salman Khan ) अपनी अपकमिंग फिल्मों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म 'राधे: द मोस्ट वांटेड' ( Radhe The Most Wanted ) भाई के साथ वह फिल्म 'अंतिम' ( Antim ) को लेकर भी खबरों में छाए हुए हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक भी आउट हो चुका है। जिसमें सलमान सिख पुलिस के लुक में नज़र आए थे। उनकी इस फिल्म को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जैसा की सब जानते हैं कि सलमान की फिल्म 'अंतिम' से टीवी की सुपरस्टार यानी कि बालिका वधू ( Balika Vadhu ) फेम अविका गौड ( Avika Gor ) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।

Antim

फिल्म में वह सलमान के जीजा यानी कि आयुष शर्मा ( Aysuh Sharma ) के अपोजिट नज़र आने वाली थीं, लेकिन अब बताया जा रहा है कि इस फिल्म में मेकर्स ने अविका को नहीं बल्कि किसी और एक्ट्रेस का नाम फाइनल कर लिया है। दरअसल, बताया जा रहा है कि जब फिल्म के निर्देशक महेश मांजरेकर ( Mahesh Manjrekar ) ने अविका के फिल्म डेब्यू की बात कन्फर्म की तो उन्हें बताया गया कि अविका फिल्म में नहीं है। उनको रिप्लेस कर दिया गया है। साथ ही उनकी रिप्लेसमेंट को भी फाइनल कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस Aarya Banerjee की मौत को लेकर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, पेट में मिली 2 लीटर शराब

Anitm

किसने किया अविका गौड़ को रिप्लेस?

खबरों की मानें तो फिल्म अंतिम में अब आयुष शर्मा ( Aayush sharma ) की जगह अविका नहीं बल्कि एक्ट्रेस महिमा मकवाना ( Mahima Makhwana ) को लॉन्च किया जाएगा। जी हां, टीवी सीरियल 'सपने सुहाने लड़कपन' ( sapne suhane ladakpan ke ) की फेम एक्ट्रेस महिमा अब बड़े पर्दे पर आयुष संग रोमांस करती हुई नज़र आएंगी। खबरों की मानें तो शूटिंग शुरु भी हो चुकी है। साथ ही महिमा महेश मांजरेकर ( Mahesh Manjrekar ) संग वह कुछ सीन्स शूट भी कर चुकी है।

Antim

फिल्म में होंगी दो हीरोइन

खबरों की मानें तो फिल्म की कहानी के अनुसार फिल्म में दो हीरोइन होंगी। जो कि एक सलमान के अपोजिट होगी तो दूसरी आयुष के अपोजिट। सूत्रों के मुताबिक महिमा मकवाना ( Mahima Makwana ) आयुष संग नज़र आएगीं। वहीं साईं मांजरेकर ( Sai Manjrekar ) सलमान के अपोजिट नज़र आएंगी। बता दें साईं 'दबंग 3' ( Dabangg 3 ) से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: