नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी इंजॉए कर रही हैं। हालांकि अनुष्का ने इस दौरान अपने काम में कोई कमी नहीं आने दी है। वो लगातार काम करते हुए स्पॉट की जाती रही हैं। फैंस अनुष्का की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। लेकिन ट्रोलर्स अनुष्का (Anushka Sharma Troll) का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में अनुष्का को विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब परफॉर्मेंस को लेकर खरी-खोटी सुननी पड़ रही है। इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली जब भी परफॉर्मेंस को लेकर मात खाते हैं तो सबसे पहले लोग अनुष्का पर निशाना साधना शुरू कर देते हैं।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब अनुष्का पर टीम इंडिया की हार का ठीकरा फोड़ा गया हो। अनुष्का कई बार इंडियन टीम के हारने के बाद ट्रोलिंग का सामना कर चुकी हैं। कुछ वक्त पहले सुनील गावस्कर ने भी अनुष्का का नाम लेकर चुटकी ली थी। विराट कोहली की खराब परफॉर्मेंस के लिए उन्होंने अनुष्का पर निशाना साधा था।
Post A Comment:
0 comments: