नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। 24 दिसंबर 1956 को मुंबई में जन्मे अनिल कपूर न सिर्फ अपनी फिल्मों के की वजह से अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है। लेकिन इसके लिए वह रोजाना कड़ी मेहनत करते हैं।
माधुरी के साथ जोड़ी हुई हिट
अनिल कपूर ने फिल्म वो सात दिन से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। साथ ही 'बेटा', 'जीवन एक संघर्ष' और 'प्रतिकार' जैसी कई फिल्मों में अनिल ने माधुरी दीक्षित के साथ काम किया। दोनों की जोड़ी सुपरहिट साबित हुई। दोनों की साथ में पहली फिल्म बेटा थी। इस फिल्म के बाद से दोनों के अफेयर की खबरें शुरू हो गईं। उस दौर में माधुरी का नाम जैकी श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती और संजय दत्त जैसे स्टार्स के साथ जुड़ा था।
रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिरी 'कुली नं 1', पुलिस में हुई शिकायत
लिंकअप की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
लेकिन जब अनिल कपूर के साथ उनका नाम जोड़ा गया तो उन्होंने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। साल 1989 में एक इंटरव्यू में माधुरी ने कहा था, 'मैं उस जैसे इंसान के साथ कभी शादी नहीं करूंगी। वो बेहद इमोशनल हैं। मैं चाहती हूं कि मेरा पति कूल हो। मैंने अनिल के साथ कई फिल्मों में काम किया है। इसलिए मैं उनके साथ कंफर्टेबल हूं। सेट पर मैं अपने और अनिल के होने वाले अफेयर पर जोक भी क्रैक करती हूं।'
Anil Kapoor ने पिता के नाम लिखा नोट, बताया- कभी जिंदगी या करियर को लेकर भाषण नहीं दिया
वहीं, अनिल कपूर ने माधुरी के साथ लिंकअप की खबरों पर कहा था, 'मैंने कई खूबसूरत हीरोइनों के साथ काम किया है। ऐसे में मुझे प्यार में पड़ने के कई मौके मिले। लेकिन मैंने हमेशा यही सोचा कि मुझे दो पल की खुशियां चाहिए या जिंदगीभर की। मैं अपनी पत्नी सुनीता के साथ बहुत खुश हूं।'
Post A Comment:
0 comments: