'लव स्टोरी 2050' और 'वाट्स योर राशि' जैसी फिल्मों के अभिनेता हरमन बावेजा ने न्यूट्रीशन हेल्थ कोच साशा रामचंदानी से सगाई कर ली है। साशा की दोस्त और क्रिकेटर जहीर खान की पत्नी एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने रविवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया स्टोरी में कपल की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "बधाई हो साशा और हरमन।"
हैरी बावेजा के बेटे हैं हरमन
40 साल के हरमन फिल्ममेकर हैरी बावेजा के बेटे हैं। उन्होंने 2008 में 'लव स्टोरी 2050' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें प्रियंका चोपड़ा उनके अपोजिट नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद उनकी 'विक्ट्री', 'वाट्स योर राशि' और 'ढिशक्याऊं' भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सकीं। इसी साल उनकी और जेनेलिया डिसूजा स्टारर 'इट्स माय लाइफ' टीवी पर रिलीज हुई, जो करीब एक दशक पहले शूट हो चुकी थी।
बढ़े वजन के कारण चर्चा में रहे
ऋतिक रोशन के हमशक्ल के तौर पर पहचान बना चुके हरमन बावेजा ने 'ढिशक्याऊं' के बाद कोई फिल्म साइन नहीं की। हालांकि, उन्होंने अपने बढ़े हुए वजन के कारण काफी सुर्खियां बटोरी थीं। बढ़े हुए वजन के साथ जब वे पब्लिकली सामने आए थे तो लोग उन्हें पहचान भी नहीं पाए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post A Comment:
0 comments: