नई दिल्ली। अभिनेता संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) की मोस्ट अवटेड मूवी 'तोरबाज़' ( Torbaaz ) का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है। फिल्म बेशक 11 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी, लेकिन ट्रेलर की धूम देखकर अंदाज लगाया जा रहा है कि फिल्म भी धमाल करने में कामयाब हो सकती है। फिल्म के ट्रेलर में संजू बाबा का अंदाज काफी जबरदस्त नज़र आ रहा है। फिल्म में वह एक क्रिकेट कोच की भूमिका निभाते हुए नज़र आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर खुद अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
यह भी पढ़ें- सुशांत के दोस्त Amit Sadh ने की आत्महत्या की कोशिश, चौथी बार एक्टर की यूं बची जान
अभिनेता संजय दत्त ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ( Sanjay Dutt Twitter Handel ) से तोरबाज़ का 2 मिनट 1 सैंकड़ का ट्रेलर शेयर किया है। ट्रेलर देखने में अभिनेता अफगानिस्तान के रिफ्यूजी कैंप के मासूम बच्चों को क्रिकेट सिखाते हुए नज़र आ रहे हैं। ट्रेलर में यह भी दिखाया है कि संजय दत्त रिफ्यूजी कैंप में पल रहे बच्चों को आंतक और आंतकवादियों से दूर रखने की पूरी कोशिश करते हैं। वहीं दूसरी अभिनेता राहुल देव ( Rahul Dev ) आंतकवादी की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जो उन्हीं बच्चों का गलत इस्तेमाल कर आत्मघाती हमलें कराना चाहते हैं। इसी को लेकर दर्शको को संजय और राहुल के बीच जंग दिखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Anubhav Sinha और Hansal Mehta ने शेयर की पहली सैलरी का किस्सा, कहा- 'सिगरेट पीने के लिए कमाता था पैसे'
फिल्म के ट्रेलर में एक्ट्रेस नरगिस फाकरी ( Nargis Fakhri ) भी अहम भूमिका में दिखाई दे रही हैं। ट्रेलर के सामने आते ही संजू बाबा के फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। सभी को ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। वैसे आपको यह भी बता दें कि कुछ समय पहले अभिनेता की फिल्म 'सड़क 2' ( Sadak 2 ) रिलीज़ हुई थी। जिसे दर्शकों ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया था। इस बीच अच्छी खबर यह भी है कि कैंसर से ठीक होने के बाद उनकी यह पहली फिल्म होगी। वहीं जल्द ही वह फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ( KGF Chapter 2 ), पृथ्वीराज और भुज:द प्राइड ऑफ इंडिया ( Burj: The Pride Of India ) में भी नज़र आने वाले हैं।
Post A Comment:
0 comments: