
मुंबई। एक्टर गोविंदा ( Govinda ) और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक ( Krushna Abhishek ) के बीच तकरार खुलकर सामने आ गई है। पहले कृष्णा ने अपने मामा के साथ खराब संबंधों का इशारा किया और 'द कपिल शर्मा शो' ( The Kapil Sharma Show ) में उनके गेस्ट बनने पर नजर नहीं आए। इसके बाद एक इंटरव्यू में गोविंदा को लेकर बोले। इसके बाद गोविंदा ने बयान जारी कर कृष्णा के आरोपों को खारिज किया और अपना पक्ष रखा। अब कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ( Kashmera Shah ) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट अप्रत्यक्ष रूप से गोविंदा को जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें : लव जिहाद पर बोलीं Nusrat Jahan, प्यार बेहद निजी मामला, धर्म को राजनीति का टूल ना बनाएं
बच्चों से कहा- तुम्हारा इस्तेमाल नहीं होने दूंगी
यह भी पढ़ें : अनुपम खेर के बेटे Sikandar Kher ने सोशल मीडिया पर कहा- मुझे काम चाहिए, मिले ढेरों जवाब
बच्चों को लेकर गोविंदा ने कहा था
इससे पहले गोविंदा ने अपने बयान में कृष्णा के बच्चों को लेकर कहा था कि वे उनके जुड़वां बच्चों से मिलने अस्पताल गए थे। हालांकि अस्पताल की नर्स ने कहा था कि कश्मीरा ने खास कहा है कि उनको बच्चों से न मिलने दिया जाए। बकौल गोविंदा जैसे-तैसे उन्होंने बच्चों को दूर से दूख लिया और भारी मन से वापस लौट गए। गोविंदा का कहना है कि शायद इस घटना की जानकारी कृष्णा को नहीं है।
Post A Comment:
0 comments: