सबको लगता है कि बॉलीवुड सुपरस्टार्स तो शुद्ध शाकाहारी हो नहीं सकते, परन्तु इस श्रृंखला में कुछ ऐसे नाम शामिल हैं जिनके बारे में विश्वास कर पाना मुश्किल होता है कि वे शाकाहारी हैं।
ये जरूर हैं कि इन्होंने अपनी उम्र के किसी न किसी पड़ाव पर पहुंच कर शाकाहार को अपना लिया है।
इसमें सबसे पहला नाम आता है अमिताभ बच्चन का। अमिताभ बच्चन शुरू से शाकाहारी नहीं थे। सन 2002 में उन्होंने पूर्णतया शाकाहार को अपना लिया था। तब से वे शराब, धूम्रपान और मांस सभी से दूर हैं और उनकी थाली शुद्ध वैष्णव थाली है। सन 2002 में पेटा ने अमिताभ बच्चन को दुनिया का हॉटेस्ट शाकाहारी व्यक्ति माना था।
इसी लिस्ट में दूसरा नाम ऐसा है जिस पर लोग शायद ही विश्वास करें और वह है शाहिद कपूर का। शाहिद कपूर ने 2003 से मांस खाना बिल्कुल बंद कर दिया था और उनका कहना है कि उन्होंने यह फैसला ब्रेन हाइंस की बुक लाइफ इज फेयर पढ़ने के बाद किया था। इस किताब का शाहिद कपूर के दिमाग पर इतना असर हुआ कि उन्होंने हमेशा के लिए शाकाहार अपना लिया।
आमिर खान भी शाकाहारी हैं। आमिर खान ने अपने 50वें जन्मदिन पर 2015 में हमेशा के लिए मांसाहार छोड़ दिया था। उनके अनुसार शाकाहार उनके मन को एक विशेष प्रकार की शांति देता है।
इस लिस्ट में एक ऐसा नाम भी है जिस पर बिल्कुल विश्वास नहीं होता कि वह शाकाहारी है,और वह नाम है जॉन अब्राहम का।
शाकाहारी होने के बावजूद भी उन्होंने बेहतरीन बॉडी बनाई है उनकी बॉडी को देख कर कोई मान ही नहीं सकता कि वह शुद्ध शाकाहारी हैं। जॉन अब्राहम कई सालों से जानवरों की रक्षा और सुरक्षा में लगे संगठन पेटा से जुड़े हुए हैं, और वे पशुओं पर अत्याचार के सख्त खिलाफ हैं।
जैकलीन फर्नांडिस ने 2013 से शाकाहार अपना लिया और उनका कहना है कि उन्हें कभी भी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि वह किसी चीज से वंचित हैं। उनका कहना है कि शाकाहारी होना सबसे अच्छा काम है, जिससे आप पशुओं को पीड़ित होने से रोकने, पर्यावरण की सुरक्षा, और स्वयं के स्वास्थ्य को बेहतर रखने में मदद कर सकते हैं।
कंगना रनौत इनका पालन-पोषण तो एक राजपूत परिवार में हुआ था और वहां मास के व्यंजन बनना आम बात थी। परंतु 2014 को एक साक्षात्कार में कंगना ने बताया कि आध्यात्मिक रूप से उन्होंने मांसाहार छोड़ दिया था। ये काम थोड़ा मुश्किल था लेकिन वह अब शुद्ध शाकाहारी हैं।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: