नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ऑन स्क्रीन जिसके साथ भी नजर आते हैं, वो जोड़ी हिट हो जाती है। लेकिन उनकी रियल लाइफ जोड़ी उससे भी ज्यादा सुपरहिट है। शाहरुख खान और गौरी खान पिछले 29 साल से साथ में हैं। दोनों का प्यार आज भी कम नहीं हुआ है। लेकिन दोनों की लव स्टोरी इतनी आसान नहीं थी। एक तरफ जहां शाहरुख खान मुस्लिम परिवार से आते हैं। वहीं, गौरी खान पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। ऐसे में शुरुआत में दोनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। तो आइए जानते हैं कि किंग खान और गौरी की फिल्मी लव स्टोरी के बारे में-
पांच साल तक हिंदू बनने का किया नाटक
अपने करियर की शुरुआत करने से पहले ही शाहरुख का दिल गौरी पर आ गया था। एक पार्टी में उनकी नजर गौरी पर पड़ी और पहली नजर में ही उनसे प्यार हो गया। यह एक तरफा प्यार था। इसके बाद दोनों ने करीब एक-दूसरे को 6 साल तक डेट किया और फिर शादी के बंधन में बंध गए। लेकिन शादी के लिए शाहरुख को काफी मेहनत करनी पड़ी थी। दोनों अलग-अलग धर्म से थे इसलिए घरवालों को इस रिश्ते के लिए काफी वक्त तक मनाना पड़ा। गौरी के परिवार के सामने शाहरुख 5 साल तक हिंदू बने रहे। लेकिन सच सामने आ ही गया। हालांकि उसके बाद घरवाले इस रिश्ते के लिए राजी हो गए।
Yami Gautam Birthday: 'विक्की डोनर' फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर ऐसा था यामी के पिता का रिएक्शन
गौरी को नमाज पढ़ने के लिए कहा
एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने बताया था कि मुझे याद है कि जब हमारी शादी हुई तो गौरी के कई रिश्तेदार खुश नहीं थे। वो लोग पुराने ख्यालात के थे और मैं उनकी सोच का पूरी तरह सम्मान करता हूं। किंग खान ने आगे बताया कि हमारे रिसेप्शन का वक्त था और सभी लोग वहां बैठे हुए थे। मैं जब वहां पहुंचा तो सभी बातें कर रहे थे 'हम्म मुस्लिम लड़का.. क्या लड़की का नाम भी बदलेगा, क्या वो मुस्लिम बन जाएगी। उसके बाद शाहरुख ने मजाक करते हुए कहा कि गौरी को नमाज पढ़ना होगा और बुर्का पहनना होगा।
जब लता मंगेशकर को जहर देकर की गई थी मारने की कोशिश, इस कारण नहीं लिया गया कोई एक्शन
शाहरुख ने कहा कि वो सभी पंजाबी में बात कर रहे थे और मैंने उस समय गौरी से कहा कि चलो गौरी बुर्का पहनो और नमाज पढ़ना शुरू करो, सभी को लग रहा था कि शाहरुख ने गौरी का धर्म पहले ही बदलवा दिया है। शाहरुख इस वाक्ये को याद कर आज भी हंसते हैं और कहते हैं कि शादी में मस्ती जरूर की थी, लेकिन सभी को ये ध्यान रखना चाहिए कि एक दूसरे के धर्म का आदर करें और साथ ही साथ ये धर्म प्यार के आड़े नहीं आना चाहिए।
Post A Comment:
0 comments: