
मुंबई। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) की लगातार दूसरी फिल्म का टाइटल बदला गया है। पहले उनकी फिल्म 'लक्ष्मी बम' के नाम को लेकर विवाद हुआ। इस मूवी की रिलीज के कुछ ही दिन पहले इसका नाम बदलकर 'लक्ष्मी' ( Laxmii Movie ) करना पड़ा। अब उनकी ओर से प्रस्तुत अपकमिंग फिल्म 'दुर्गावती' ( Durgavati ) का नाम भी बदल दिया गया है।
11 दिसंबर को होगी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम
क्या ये है वजह!
जानकारों का कहना है कि 'दुर्गावती' नाम को बदलने के पीछे वही वजह है जो 'लक्ष्मी' को लेकर सामने आई थी। संभावित विरोध को भांपते हुए निर्माताओं ने ये फैसला लिया है। सोशल मीडिया पर भी इसी तरह के यूजर कमेंट्स की भरमार है। भूमि की इस अपकमिंग मूवी में अरशद वारसी, जीशु सेनगुप्ता, माही गिल और करण कपाड़िया भी हैं। जी. अशोक द्वारा निर्देशित हॉरर-थ्रिलर तेलुगू फिल्म भागमती (2018) की हिंदी रिमेक है।
'लक्ष्मी' पर हुआ था ये विवाद
अक्षय की 'लक्ष्मी' मूवी शुरू से ही विवादों में घिर गई थी। इस मूवी पर हिन्दू देवी-देवता का नाम इस्तेमाल कर धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का आरोप लगा। मूवी में अक्षय के किरदार को लेकर भी रिलीज से पहले विरोध हुआ। एक संगठन ने मूवी के निर्माताओं पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग भी की। विरोध का आलम ये था कि लोगों ने अक्षय कुमार को बायकॉट करने की मुहिम तक चला दी। विरोध तेज होता देख इसके नाम को बदलने का फैसला किया गया। हालांकि इससे ज्यादा फायदा नहीं हुआ और मूवी के रिलीज पर खास मोमेंटम नहीं बन पाया।
'रामसेतु' का किया ऐलान
आप सबको दीपावली की शुभ कामनाएं!'
Post A Comment:
0 comments: