अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी', जिसका पहले नाम 'लक्ष्मी बम' था, 9 नवम्बर यानि आज शाम 7 बज कर 5 मिनट पर रिलीज हो रही है। आखिर इस तरह का समय क्यों चुना गया?
दरअसल अक्षय कुमार का न्यूमरोलॉजी पर अटूट विश्वास है। उनका जन्मदिन 9 सितम्बर को आता है, अत: वे 3, 6 और 9 को अपने भाग्यशाली अंक मानते हैं और इन्हीं तारीखों को विशेष काम करते हैं।
फिल्म लक्ष्मी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 9 तारीख को रिलीज किया जा रहा है। 9 नवम्बर 2020 का योग आता है: 9+1+1+2+0+2+0=15=1+5=6, शाम 7 बज कर पांच मिनट का योग आता है 12 मतलब 3, इसलिए यह तारीख और यह समय चुना गया है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आज ऐतिहासिक दिन इसलिए है कि इतने बड़े सितारे की फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहली बार दिखाई जा रही है। यह सिनेमाघर वालों के लिए जबरदस्त झटका है। यदि इस तरह का ट्रेंड शुरू हो गया तो सिनेमाघर में फिल्म कौन देखने जाएगा?
इस दिवाली पर सिनेमाघरों में छोटी-मोटी फिल्में रिलीज हो रही हैं, जबकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लक्ष्मी, लूडो और छलांग जैसी फिल्में दिखाई जा रही हैं जिनमें नामी कलाकार हैं।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: