Also Read

एक्ट्रेस ने कहा वेश्यावृत्ति से कमाए पैसे, बाथरूम की दीवार से बरामद हुई नोटों की गड्डियां

'मिलती है जिंदगी में मोहब्बत कभी-कभी...' और 'चांद सी मेहबूबा हो मेरा जब मैंने ये सोचा था....' अपनी दिलकश हंसी, लाजवाब एक

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,288,981

'जिस करण जौहर को उंगली पकड़कर ब्रेकफास्ट करवाया था, वही मुझे डायरेक्ट कर रहा था'

'जिस करण जौहर को उंगली पकड़कर ब्रेकफास्ट करवाया था, वही मुझे डायरेक्ट कर रहा था'

<-- ADVERTISEMENT -->







इस फिल्म से जुड़ी सबसे खास बात मेरे लिए यह थी कि जिस कारण (डायरेक्टर करण जौहर) को मैं फिल्म 'अग्निपथ' के सेट पर उंगली पकड़कर ब्रेकफास्ट करने के लिए ले जाती थी, वही करण मुझे कुछ कुछ होता है' के सेट पर डायरेक्टर कर रहा था। यह एक लंबी जर्नी रही है। मैं इस फिल्म की शूटिंग के लिए मॉरीशस गई थी, उस समय मेरा बड़ा बेटा आर्यमान दो साल का था। एक दिन काजोल ने उसे उठाकर उसके फेस पर किस किया। उनके किस करने के बाद वह अपना गाल पोंछने लगा। यह देख हम सब हंसने लग गए। यूनिट के किसी सदस्य ने कहा कि तुम बड़े लकी हो, लेकिन अभी तुम्हें पता ही नहीं की तुम्हें कितनी बड़ी हीरोइन ने किस किया है। बड़े होकर पछताओगे कि काजोल ने तुम्हें किस किया और तुमने गाल पोंछ लिया। सेट पर जब कभी लंच या ब्रेकफास्ट पर जाते थे, तब मेरा बेटा खाना नहीं खाने नहीं देता था, तब उसकी उंगली पकड़कर अनुपम खेर गार्डन में घुमाने ले जाते थे। उसी बीच मैं लंच या ब्रेकफास्ट कर लेती थी।'

'कोई मिल गया..' टाइटल सॉन्ग की शूटिंग महबूब स्टूडियो में हो रही थी। उस समय काजोल और शाहरुख को ही वैनिटी वैन थी। हमें मेकअप रूम दिया था, जिसके लिए सेट से चलकर थोड़ा दूर जाना पड़ता था। मैं जैसे स्टूडियो से निकली सामने शाहरुख की वैन खड़ी थी, तब उन्होंने पूछा कि कहां जा रही हो? मैंने बताया थक गई हूं, थोड़ा लेटना चाहती हूं। शाहरुख बोले मेरी वैन में लेट जाइए। उनकी वैन में मेरी आंख लग गई। इसी बीच किसी जर्नलिस्ट का फोन आया तो मुझे सोते देख वो इंटरव्यू देने के लिए वैनिटी से बाहर निकल गए। कुछ देर मेरी आंख खुली तो किसी ने पूछा शाहरुख तुम बाहर क्या कर रहे हो? उन्होंने कहा कि अर्चना अंदर सो गई है, उसे डिस्टर्ब नहीं करना चाहता, इसलिए बाहर आ गया। इस बात को लेकर प्रोडक्शन वाले नाराज हो गए। तब शाहरुख मेरी तरफ लेकर दूसरों को डांटकर बोले कि मेरी वैन है, इसमें चाहे जो आए आपको क्या करना है? शाहरुख तब भी जेंटलमैन थे और आज भी हैं।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: