# हिमेश रेशमियां ने अपने करियर की शरूआत की शुरुआत सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से की थी।# हिमेश हिंदी सिनेमा के पहले ऐसे गायक और संगीत निर्देशक हैं जिन्हें उनके पहले डेब्यू गाने के फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ नवोदित गायक के अवार्ड से नवाजा गया। ये सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं.
# इन्होने एक ही साल में 36 हिट गाने कंपोज़ करने का रिकॉर्ड बनाया है
# इन्होने 16 वर्ष की आयु से ही टीवी प्रोडूसर और म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में काम करना शुरू कर दिया था.इन्हे पढ़ाई में ज्यादा रूचि नहीं थी, जिसके कारण इन्होने पढ़ाई छोड़ के म्यूजिक में अपने करियर को बनाने की ठान ली.
# 2003 की सुपर हिट फ़िल्म तेरे नाम में इनके संगीत को बॉलीवुड एल्बम की सबसे अच्छी बिक्री के रूप में माना जाता है।
# इन्होने दो शादियां की है, इनकी पहली शादी कोमल से 1995 में हुई, उस समय ये मात्र 21 वर्ष के थे और 2017 में इन्होने कोमल से अलग हो कर सोनिआ कपूर से 2018 में शादी की.
# इन्होने कई म्यूजिक रियलिटी शो भी जज किये हैं जैसे: स रे ग म प, आदि.
# इन्होने खुद में काफी बदलाव किये हैं, जिसके पीछे निर्देशक प्रशांत चड्ढा हैं.
# जब ये 11 वर्ष के थे तब इनके बड़े भाई की मृत्यु एक्सीडेंट के दौरान हो गयी थी.
#हिमेश 2006 में लंदन के प्रसिद्ध वेम्बली स्टेडियम में प्रदर्शन करने वाले जीने चुने भारतीयों में से हैं।
# इन्हे 2005 में बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चूका है.
# एक बार इन्होने कहा था कि मुकेश, नुसरत फतेह अली खान और आर.डी.बर्मन की गायन की एक नाक शैली थी, लेकिन उनके जैसे कई हिट फिल्मों का निर्माण नहीं किया, जिसके बाद आशा भोसले ने कहा कि वह हिमेश के थप्पड़ मारना चाहती हैं।
# एक बार सोनू निगम ने खुद को हिमेश के साथ तुलना करने पर खुद की बेइज्जती बताई, जिसके बाद इन्हे काफी बुरा लगा था.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: