Also Read

Smita Patil: आखिर क्यों 'आज रपट जाएं' के बाद सदमें में चली गई थी स्मिता? रातभर सोचती थीं कि…

Smita Patil: बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस में एक स्मिता पाटिल का जन्मदिन है उनका जन्म 17 अक्टूबर 1955 को हुआ था वह आज भले ह

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,423,824

यह है बॉलीवूड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड फिल्मे

यह है बॉलीवूड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड फिल्मे

<-- ADVERTISEMENT -->






यह है बॉलीवूड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड फिल्मे
1) दंगल : –

यह फिल्म 23 दिसंबर 2016 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्माण अमिर खान प्रोडक्शन कंपनी ने किया। इस फिल्म मे अमिर खान, साक्षी तन्वार , फातिमा , सना साई, सानिया मल्होता , जारिया वासिम , सुहानी भटनागर , अपरा शक्ती खुराना, गिरीश कुलकर्णी, विनय भटेन , रित्वीक साहोवर , अनुराग अरोरा , शिशीर शर्मा, करमवीर चौधरी, बदरुल इस्लाम , महेश बलराज , माकसीमा, दिलीप सिहानी दिखाई देंगेl इस फिल्म की वर्ल्ड वाइड कनेक्शन 2020 करोड रुपये है। इस फिल्म ने भारत मे 587 करोड की कमाई कियी है। यह फिल्म भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है।
2) बाहुबली 2-

यह एक ऐतिहासिक फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन एस एस राज मोदी ने किया है। इस फिल्म को 28 अपैले 2017 को दुनिया भर के सिनेमा घरो मे रिलीज किया गया था। इस फिल्म को तेलगू और तमिल भाषा ओमे बनाया गया है। हिंदी , मल्यालम और अन्य भाषाओमे इसकी डबिंग की गयी है। इस फिल्म को 28 अपैल 2017 को दूनियाभर के सिनेमाघरो मे रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने कमाई के मामले मे कई रेकॉर्ड कायम किये है। यह भारत की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। इस फिल्म का बजट 450 करोड है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1793 करोड का कलेकशन किया है। इस फिल्म ने भारत मे 1416 रुपये की कमाई किया है। बाकी का कलेक्शन दूसरे देशो मे से है।

3)सिक्रेट सूपरस्टार –
2017 को रिलीज हुई। इस फिल्म का लेखन पटकथन आदित्य चंदन ने किया है। यह फिल्म की कहानी 14 साल की मुस्लिम लडकी की इन्सानियत है । जो अपनो समाझो से जुडती रहती है। यह फिल्म मे जारिया वसीम , अमिर खान, मेहर विजी , राज अकन, सोनाली ठाकुर प्रमुख भूमिका ओमे है। इस फिल्म का बजट 15 करोड है। इस फिल्म ने कूल 977 करोड की कमाई कीयी है। और अभी भी यह फिल्म सिनेमा घरो मे लगी हुई है। यह भारत की तीसरी सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म है।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Movie Review

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments: