अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने यह दावा किया था कि बॉलीवुड के 99 फीसदी लोग नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं. इसपर अभिनेता अनूप सोनी ने अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष किया है. अनूप के अनुसार, ड्रग के मामले में पूरी इंडस्ट्री को दोषी नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसी धारणा रखते हैं, वे इंडस्ट्री से अलग, विशेष रूप से राजनीति से जुड़ते हैं.
एक्टर अनूप सोनी (Anup Soni) ने ट्वीट कर लिखा, ‘जिसे भी यह महसूस होता है कि फिल्म उद्योग का 90 प्रतिशत हिस्सा ड्रग लेता है, उसे इस गंदे, सड़े हुए उद्योग में नहीं रहना चाहिए और गंगा से भी ज्यादा पवित्र उद्योग में शामिल होना चाहिए. शायद पॉलिटिक्स इंडस्ट्री में.’
ANYONE WHO FEELS THAT 90% OF THE FILM INDUSTRY IS ON DRUGS SHOULD NOT STAY IN THIS DIRTY ROTTEN INDUSTRY AND JOIN THE MOST PIOUS AND GANGA SE BHI JYADA PAVITRA INDUSTRIES…MAY BE RAJNEETI INDUSTRY…— ANUP SONI (@SONIIANNUP) SEPTEMBER 3, 2020
अनूप सोनी ने आगे कहा, ‘फिल्म उद्योग छह या सात लोगों का नहीं है. इसमें लाखों लोग, अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, संपादक, गायक, संगीत निर्देशक, गीतकार, कला निर्देशक, कॉस्ट्यूम डिजाइनर, मेकअप मैन, हेयर स्टाइलिस्ट, लाइट मैन, सेट निर्माता और कई और लोग शामिल हैं.’
FILM INDUSTRY IS NOT ABOUT 6/7 PPL, IT INCLUDES LAKHS OF PPL, ACTORS, DIRECTORS, PRODUCERS, CINEMATOGRAPHERS,EDITORS,SINGERS,
MUSIC DIRECTORS, LYRICISTS,ART DIRECTOR,COSTUME DESIGNERS,MAKE UP MEN, HAIR STYLIST, LIGHT MEN, SET CONSTRUCTORS AND MANY MANY MORE… HTTPS://T.CO/QMJ2HFESHS
— ANUP SONI (@SONIIANNUP) SEPTEMBER 3, 2020
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद कंगना ने फिल्म उद्योग में ड्रग्स का इस्तेमाल किए जाने का खुलासा किया था. अभिनेत्री ने बुधवार को लिखा था, ‘मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशल से ड्रग टेस्ट का अनुरोध करती हूं. अफवाहें हैं कि वे कोकेन का सेवन करते हैं, मैं चाहती हूं कि वे इन अफवाहों का खंडन करें. वे ब्लड सैंपल देकर लाखों लोगों को प्रेरित कर सकते हैं.’
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: