
यामी गौतम की थ्रस्डे जिसका निर्देशन और लेखन बेहजादा खंबता द्वारा किया गया है जल्द हि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा सकती है। यामी गौतम इस फिल्म में नैना जायसवाल नामक लड़की की भूमिका में होंगी। जो कि एक प्ले स्कूल के टीचर है।
इस फिल्म को लेकर उत्साहित यामी गौतम ने कहा ए थ्रस्डे उन बहुत कम फिल्मों में से एक है जो कि आप के तरफ आ रही है और आप उससे चाह कर भी दूर नहीं जा सकते है, इस फिल्म की कहानी आपको इसके किरदार से जोड़ देगी। बेहजद ने एक नईका के लिए बेहद दमदार किरदार लिखा है। नैना जायसवाल जिसका किरदार मेे निभा रही हूं वो निडर के साथ साथ काफी चालाक महिला भी है।

आरएसवीपी और मेरे बीच काम को ले कर बेहद मजबूत रिश्ता बन गया है और अब मै और इंतजार नहीं कर पा रही फिर से उनके साथ काम करने के लिए।निर्देशक बेहजाद खामता ने इस फिल्म को ले कर कहा कि मै प्रेम का बहुत आभारी रहूंगा की उन्होंने मुझ पर और मेरे सुझाव पर पूरा विश्वास किया। मै रॉनी और आरएसपी जो को हमारी बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री की सबसे सम्मानित इंडस्ट्री में से एक है, उनके साथ फिर से काम करने को ले कर बेहद उत्साहित हूं । इस कहानी के लिए मेरे दिमाग में हमेशा से यामी ही थी क्योंकि इससे पहले मैंने उनको ऐसे किरदार में कभी नहीं देखा था।
आपको यह खबर कैसी लगी हमे कॉमेंट कर के बताए और मनोरंजन से भरपूर ऐसी अन्य खबरे पढ़ने के लिए चैनल को फॉलो कर ले।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: