Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

देबोलीना ने साथ निभाना साथिया के सीजन 2 मेे फिर से गोपी के किरदार को निभाने पर क्या कहा? यहां जाने।

देबोलीना ने साथ निभाना साथिया के सीजन 2 मेे फिर से गोपी के किरदार को निभाने पर क्या कहा? यहां जाने।

<-- ADVERTISEMENT -->






What-did-Debolina-say-about-playing-the-character-of-Gopi-again-in-season-2-of-Saath-Nibhana-Saathiya


साथ निभाना साथिया के पहला सीजन उन टीवी शोज में से एक था जिसे दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला और टीआरपी के नाम पे भी ये शो अपने समय में हमेशा सबसे ऊपर ही रहा। अब उम्मीद है कि इसका दूसरा सीजन भी दर्शकों द्वारा उतना ही सराहा जाएगा। यह सीरियल अपने दूसरे सीजन के साथ बहुत जल्द वापसी करेगी। इसका प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है।

What-did-Debolina-say-about-playing-the-character-of-Gopi-again-in-season-2-of-Saath-Nibhana-Saathiya

हाल ही में इत्तेफाक वश इन सब से अलग इसके पहले सीजन का एक डायलॉग रसोड़े मेे कौन था रैप के साथ रीमिक्स हो कर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया। सब मिला के कहा जाए तो इसके आने वाले सीजन की चर्चा हर तरफ हो रही है।

What-did-Debolina-say-about-playing-the-character-of-Gopi-again-in-season-2-of-Saath-Nibhana-Saathiya

इसके प्रोमो ने इस बात का तो खुलासा कर ही दिया कि इस सीजन मेे गोपी का किरदार कौन निभाएगी । गोपी बहू पिछले सीजन में इस शो के आकर्षण की सबसे बड़ी वजह थी। और दर्शक गोपी को उसकी मासूमियत की वजह से बेहद पसंद करते है। अभिनेत्री जिया मनिक ने सुरु से ले कर काफी समय तक गोपी का किरदार निभाया था। इसके बाद देबोलीना भट्टाचार्जी ने उसकी जगह ले ली।

What-did-Debolina-say-about-playing-the-character-of-Gopi-again-in-season-2-of-Saath-Nibhana-Saathiya

देबोलीना भट्टाचार्जी ने इस सीजन मेे भी गोपी के किरदार को निभाने को ले कर अपनी खुशी जाहिर की है। देबोलीना ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो बेहद खुश है गोपी बहू के तौर पर फिर एक बार वापसी कर के। जब टीवी की गोपी से पूछा गया कि क्या इस सीजन में भी कोकिला का किरदार रूपल पटेल ही निभाएंगी तो देबोलीना ने कहा कि मुझे ये नहीं पता कि मेरे अलावा कास्ट मेे और कौन कौन है। क्योंकि महामारी और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए इसका प्रोमो भी सिर्फ मुझ पर अकेले ही फिल्माया गया है। लेकिन देबोलीना ने ये भी कहा कि वो भी चाहती है कि रूपल पटेल फिर से उनकी सास के किरदार में आए।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

TV Celebs

TV Serials

Post A Comment:

0 comments: