आज हम बात करेंगे टेलीविजन के ऐसे शो के बारे में जो बंगाली से लेकर गुजराती शो के हिंदी रीमेक हैं, तो भी उन्होंने अपने कहानी से सबका दिल जीता और "टी आर पी" में अपनी जगह बनाई।
1. अनुपमां - हम आपको बता दें कि जुलाई महीने में शुरू होने वाला स्टार प्लस का प्रसिद्ध शो "अनुपमाँ" जो कि एक मराठी शो का रीमेक है। जी हां हम आपको बता दें कि "अनुपमाँ" एक मराठी शो का हिंदी वर्जन है। हम आपको बता दें कि स्टार प्लस का प्रसिद्ध शो "अनुपमाँ" जिसे लोगों ने बहुत ज्यादा प्यार दिया है। जिसकी वजह से उस शो ने अपनी जगह "टी आर पी" में भी बना ली है।
2. कुल्फी कुमार बाजेवाला - हम आपको बता दें कि सब का पसंदीदा शो "कुल्फी कुमार बाजेवाला" भी एक बंगाली शो का रीमेक हैं। आपको यकीन नहीं होगा लेकिन ये सच है, आप सभी का पसंदीदा शो "कुल्फी कुमार बाजेवाला" बंगाली शो "पोटोल कुमार गानवाला" का रीमेक है। और हम आपको बता दें कि इस शो के हिंदी रीमेक "कुल्फी कुमार बाजेवाला" को लोगों ने भी खूब ज्यादा प्यार दिया था। हम आपको बता दें कि इस शो का आखिरी एपिसोड 7 फरवरी 2020 को आया था।
3. पवित्र रिश्ता - आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का प्रसिद्ध शो "पवित्र रिश्ता" को लोगों ने खूब ज्यादा पसंद किया था, लेकिन हम आपको बता दें कि ये शो एक तमिल शो "तिरूमती सेल्वम" का हिंदी रीमेक है। जी हां हम आपको बता दें कि ज़ी टीवी का प्रसिद्ध शो "पवित्र रिश्ता" एक तमिल शो का हिंदी वर्जन है। और हम आपको बता दें कि इस शो के मुख्य किरदार को निभाने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे थीं, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया था।
4. सौभग्यवती भव: - हम आपको बता दें कि "सौभाग्यवती भवः" भी एक तेलुगू शो का हिंदी रीमेक था, जिसे लोगों ने खूब ज्यादा सराहा था। हम आपको बता दें कि इस शो ने भी टेलीविजन जगत पर खूब धमाल मचाया था।
यह भी पढ़ें -
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: