Also Read

Satta King Gali Disawar Ghaziabad Faridabad Result Today | आज का सट्टा किंग गली दिसावर गाजियाबाद फरीदाबाद रिजल्ट

Satta King Gali Disawar Ghaziabad Faridabad Result Today | आज का सट्टा किंग गली दिसावर गाजियाबाद फरीदाबाद रिजल्ट. स

Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

103,253,423

सुशांत केस: Rhea Chakraborty से आज ये 20 सवाल पूछ सकती है NCB की टीम

सुशांत केस: Rhea Chakraborty से आज ये 20 सवाल पूछ सकती है NCB की टीम

<-- ADVERTISEMENT -->







मुंबई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) आज रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से पूछताछ करेगी. सुत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती को NCB की टीम गिरफ्तार भी कर सकती है.
क्या आज गिरफ्तार हो सकती हैं रिया चक्रवर्ती? 


एनसीबी आज व्हाट्सऐप में ड्रग्स चैट को लेकर रिया चक्रवर्ती को पूछताछ करेगी. सुत्रों के मुताबिक संभावना जताई जा रही है कि रिया चक्रवर्ती को भी एनसीबी आज गिरफ्तार कर सकती है. एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती से सवालों की पूरी लिस्ट तैयार कर रखी है. Zee News के पास उन 20 सवालों की लिस्ट है, जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रिया चक्रवर्ती से पूछ सकता है…




NCB द्वारा रिया से पूछे जाने वाले ये रहे संभावित 20 सवाल

1. वहाट्सऐप चैट में आप खुद थीं? अगर हां, तो किस-किस के साथ ड्रग्स को लेकर चैट की थीं?
2. क्या आप खुद भी ड्रग्स का लेती हैं? अगर हां, तो कौन-कौन सी ड्रग्स लेती हैं?
3. आप किस-किस के लिए ड्रग्स मंगवाती थीं?
4. आप किस-किस के जरिए ड्रग्स मंगवाती थीं?
5. पैसों का भुगतान कौन और कैसे किया जाता था?
6. 17 मार्च की शोविक के साथ चैट में किसके लिए बड्ड की डिमांड कर रही थीं?
7. आपने पहली बार कब और कौन सी ड्रग्स ली?
8. आपका भाई आपके कहने पर ड्रग्स लाता था? या आपने शोविक के संपर्क में आने के बाद ड्रग्स लेना शुरू किया?
9. सुशांत ड्रग्स का सेवन करते हैं ये बात आपको कब पता चली?
10. अगर सुशांत ड्रग्स लेते थे, तो आपने उन्हें रोका क्यों नहीं? 
11. क्या सुशांत खुद भी किसी से ड्रग्स मंगवाते थे? 
12. सुशांत ने कभी बताया कि उनको ड्रग्स लेने की लत कब और कैसे लगी?
13. अगर आपको पता था सुशांत की तबीयत ठीक नहीं है, फिर आपने उन्हें ड्रग्स का सेवन करने से रोका क्यों नहीं?
14. क्या आप ड्रग्स के जरिए पैसे कमा रही थीं?
15. ड्रग्स खरीदने के लिए किसके पैसों का इस्तेमाल किया?
16. बॉलीवुड में वो कौन-कौन लोग हैं, जो पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करते हैं? 
17. आपके भाई ने कई लोगों के नाम बताए हैं. हम आपके मुंह से सुनना चाहते हैं?
18. सैमुअल मिरांडा के जरिए आपने ड्रग्स मंगवाई हैं या हमेशा शोविक के जरिए मंगवाती थीं?
19. आप, सुशांत और शोविक ड्रग्स का सेवन करते थे, ये बात किस-किस को पता थी? 
20. क्या आपने कभी दीपेश सावंत से भी ड्रग्स मंगवाई है?

सुत्रों की मानें तो आज रिया, रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के स्टाफ रहे दीपेश सावंत को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ हो सकती है. बता दें, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डीजी ने कहा कि इस केस में बड़ी मछली की तलाश है. सुशांत के कथित सुसाइड केस में अब गिरफ्तारियों का दौर शुरू हो गया है. केस से जुड़े ड्रग्स एंगल की जांच कर रही NCB ने शनिवार देर शाम 8वीं गिरफ्तारी की है. अधिकारियों ने शनिवार को दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया है. 
सरकारी गवाह बनेगा दीपेश


जानकारी के अनुसार, NCB दीपेश को सरकारी गवाह के रूप में कोर्ट में पेश करने जा रही है. इससे पहले सुशांत केस की तहकीकात आगे बढ़ाते हुए एनसीबी ने शुक्रवार को शोविक और सैमुअल के अलावा 5 लोगों अब्बास, करण, जैद, बासित और कैजान को गिरफ्तार किया था. इसमें से अब्बास और करन को थोड़ी देर बाद ही जमानत मिल गई थी, जबकि कैरान को शनिवार को जमानत मिली. 

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Celebs Gossips

Rhea Chakraborty

Sushant Singh Rajput

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments: