टीवी के पॉपुलर सीरियल ये है मोहब्बतें मेे काम कर चुके एक्टर अली गोनी सोशल मीडिया पर भी अपने बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते है। वो सुशांत सिंह राजपूत के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार पोस्ट किया करते है। उन्होंने यहां तक लिखा की वो कंगना राणावत और अर्णब गोस्वामी का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करते है। लेकिन आज अभिनेता अली गोनी ने एक ट्वीट किया और कुछ ही समय में अपने उस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया।
![Aly-Goni-targeted-Kangana-Ranaut-said-go-to-his-office-in-hell Aly-Goni-targeted-Kangana-Ranaut-said-go-to-his-office-in-hell](https://img.pgc.in.goldenmob.com/img/e3cab060e6de436ebf28950436dfb2de/c1dd2b710336fb53e6cb70fc576fa511-480.jpg)
खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया के प्रतिभाग अली गोनी सुशांत सिंह राजपूत केस मेे हर दिन आ रहे नए खुलासे और ट्विस्ट से बौखला गए है यही कारण है कि उन्होंने बहुत गुस्से में सुशांत के इंसाफ के लिए ट्वीट किया लेकिन इसके कुछ ही समय बाद उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट भी कर दिया। ये देखते हुए की ट्वीट कितना ख़तरनाक था।
![Aly-Goni-targeted-Kangana-Ranaut-said-go-to-his-office-in-hell Aly-Goni-targeted-Kangana-Ranaut-said-go-to-his-office-in-hell](https://img.pgc.in.goldenmob.com/img/e3cab060e6de436ebf28950436dfb2de/9f42fe5b1d4a14ee3397ef33ba359798-480.jpg)
अली गोनी ने ट्वीट करते हुए लिखा था भाड़ मेे जाए वाई + , भाड़ में जाए उसका ऑफिस , भाड़ में जाए अरेस्ट ऑन गांजा ब्लडि हेल , हम सब सिर्फ एक ही चीज चाहते है कि सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ मिल जाए बस। ब्लडी मुद्दे से मत भटकाओ हमे। पहले इसको साफ करो बाकी ये सब बकवास बाद मेे भी किया जा सकता है। इनके इस ट्वीट को आप नीचे तस्वीर मेे देख सकते है।
![Aly-Goni-targeted-Kangana-Ranaut-said-go-to-his-office-in-hell Aly-Goni-targeted-Kangana-Ranaut-said-go-to-his-office-in-hell](https://img.pgc.in.goldenmob.com/img/e3cab060e6de436ebf28950436dfb2de/d822065a7e0b0dedb492fb53eea99d33-480.jpg)
इससे पूर्व भी अली सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने ट्वीट किया था मै सुशांत सिंह राजपूत को इसलिए सपोर्ट करता हूं क्योंकि मै उनको हमेशा प्यार करता था और अभी भी करता हूं इसका ये मतलब नहीं कि मै कंगना और अर्णब को भी सपोर्ट करता हूं सब अपने अपने मतलब के लिए कर रहे है। कोई अपने पुराने खुननस निकाल रहा है और कोई अपने आने वाले फिल्मों के लिए पब्लिसिटी स्टंट कर रहा है। क्या आप अली कि इस बात से सहमत है ? हमे कॉमेंट कर के बताए।
यह भी पढ़ें-
आपको यह खबर कैसी लगी हमे कॉमेंट कर के बताए और मनोरंजन से भरपूर ऐसी अन्य खबरे पढ़ने के लिए चैनल को फॉलो करें धन्यवाद।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: