अपना ऑफिस करीब 3 महीने पहले बीएमसी को दे चुके हैं। यहां बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए क्वॉरंटीन सेंटर बनाया गया है। अब इस ऑफिस को क्रिटिकल मरीजों के लिए ICU में तब्दील कर दिया गया है। शाहरुख ने अपने ऑफिस की 4 मंजिला इमारत अप्रैल में बीएमसी को दी थी। कई राज्यों की मदद कर चके हैं शाहरुख शाहरुख खान कोरोना महामारी फैलते ही कई राज्य सरकारों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं। उन्होंने अपना खार स्थित 4 मंजिला ऑफिस बीएमसी को क्वॉरंटीन सेंटर बनाने के लिए दिया था। अब शनिवार को इसे 15 बेड वाले आईसीयू में बदल दिया गया है। यह काम शाहरुख के मीर फाउंडेशन और हिंदुजा हॉस्पिटल ने मिलकर किया है। शाहरुख ने अपने ऑफिस की बिल्डिंग अप्रैल में दी थी लेकिन मई तक बीएमसी ने इसे नहीं लिया क्योंकि डॉक्टर्स की कमी थी। आइसोलेट मरीजों को किया गया शिफ्ट यहां 15 जुलाइ से ICU में बदलना शुरू किया गया और आइसोलेट किए गए मरीजों को दूसरे सेंटर में भेज दिया गया है। हिंदुजा अस्पताल के डॉक्टर अविनाश सूपे ने बताया कि महामारी में इस वक्त ज्यादा ICU बेड की जरूरत है जिनमें ऑक्सिजन टैंक और वेंटिलेर भी हों। ठीक हुए 54 लोग रिपोर्ट के मुताबिक, जब इस अस्पताल में क्वॉरंटीन सेंटर था तो 66 लोग ऐडमिट थे। इनमें से 54 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं 12 लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया क्योंकि आईसीयू के लिए स्पेस की जरूरत थी।
😍 यदि आप भी हैं खाने के शौक़ीन तो देखें ये वीडियो 👇👇
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: