Also Read

इन मुस्लिम हीरोइनों ने बनाया हिंदू अभिनेताओं को अपना पति, इस एक्टर ने की 3 शादी

बॉलीवुड में प्यार का कोई पैमाना नहीं, ना ही रंगभेद और ना कोई धर्म की अड़चन। इसलिए बॉलीवुड में कई मुस्लिम अभिनेत्रियां ऐ

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,365,304

छोटी उम्र में ही बहू बनकर इन अभिनेत्रियों ने लोगों को कर दिया था अचंभित, आप भी जानिए

छोटी उम्र में ही बहू बनकर इन अभिनेत्रियों ने लोगों को कर दिया था अचंभित, आप भी जानिए

<-- ADVERTISEMENT -->






पिछले कुछ समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर छोटे पर्दे ने काफी ज्यादा सफलता अर्जित की है और आज छोटे पर्दे पर कुछ ऐसे सीरियल भी आते हैं जो कमाई के मामले में बड़ी-बड़ी बॉलीवुड फिल्मों से भी आगे रहते हैं। वैसे एक्टिंग के मामले में छोटे पर्दे के सितारे बड़ी बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देते हैं। और छोटी उम्र में ऐसे रोल निभा जाते हैं जिन्हें जानकर लोगों को यकीन तक नहीं होता इसलिए आज हम अपने इस लेख में ऐसी कुछ अभिनेत्रियों के नाम बताएंगे जो 15 से 16 साल की उम्र में बहू का रोल निभा चुकी हैं।
महिमा मकवाना

mahima makwana

महिमा मकवाना 'सपने सुहाने लड़कपन के' सीरियल में रचना का रोल निभा चुकी हैं और इस रोल में उन्हें लोगों ने काफी ज्यादा पसंद भी किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि महिमा ने मात्र 13 साल की उम्र में ही इस सीरियल में एक बहू का रोल निभाया था और उन्हें देखकर किसी को भी नहीं लगता था कि महिमा के उम्र इतनी कम होगी।

अविका गौर

avika gaur

'बालिका वधू' सीरियल से लोगों के दिलों पर राज करने वालीं अविका गौर के नाम से हर कोई परिचित है। बालिका वधू में तो उन्होंने काफी शानदार अभिनय किया था लेकिन सीरियल 'ससुराल सिमर का' में इन्होंने रोली का किरदार निभाया था और इस किरदार में उन्होंने एक बहू का भी रोल निभाया। जब उनकी उम्र मात्र 15 वर्ष थी।


Loading...

सारा खान


sara khan

छोटे पर्दे पर सारा खान ने भी एक बड़ी सफलता अर्जित की है। सारा खान ने एक से एक शानदार सीरियल भी किए हैं लेकिन सारा खान को सपना बाबुल का सीरियल से काफी ज्यादा प्रसिद्धि मिली थी और इस सीरियल में उन्होंने मात्र 17 साल की उम्र में एक बहू का रोल निभाया। इस सीरियल में उन्होंने काफी भोली लड़की का किरदार निभाया था।
कांची सिंह

kachi singh

अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज करने वाली कांची सिंह भी टीवी जगत की एक बेहतरीन अभिनेत्री मानी जाती हैं। कांची सिंह ने 'और प्यार हो गया' सीरियल में अवनी का रोल निभाया था और इस सीरियल में उन्हें एक बहू का भी रोल निभाया था और उन्होंने इस रोल को काफी बखूबी निभाया भी। आपको जानकर हैरानी होगी कि उस समय कांची सिंह की उम्र मात्र 16 वर्ष थी।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

TV Celebs

TV Serials

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments: