मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलमान भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' छोड़ दी है। वहीं भंसाली ने फिल्म के लिए सलमान की जगह दूसरे एक्टर भी तलाश शुरू कर दी है। लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब सलमान ने किसी बड़ी फिल्म में काम करने से इंकार किया हो। करियर की शुरुआत में उन्होंने 'बाजीगर' जैसी फिल्म ठुकरा दी थी। जिसके बाद ये फिल्म शाहरुख़ को ऑफर हुई ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। जिसके बाद सलमान को फिल्म छोड़ने का बहुत पछतावा हुआ था। यहां तक की इस बारे में बता करते हुए एक बार उन्होंने कहा था की अगर वे बाजीगर ना छोड़ते, तो बैंडस्टैंड पर मन्नत नाम का बंगला नहीं होता।
जानिए विस्तार से -
इंटरव्यू में कही थी ये बात
सलमान ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बाजीगर के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, 'हां मैंने 'बाजीगर' में काम करने से इंकार कर दिया था। जब अब्बास-मस्तान मेरे पास स्क्रिप्ट लेकर आए थे तो मैंने अपने पिता से इस बारे में बात की थी। स्क्रिप्ट सुनने के बाद मेरे पिता ने कहा की ये कहानी एक नेगेटिव किरदार की है इसलिए डायरेक्टर को इसमें मां का एक इमोशनल एंगल जरूर डालना चाहिए। लेकिन फिल्म के डायरेक्टर ने बात नहीं मानी। मेरे मना करने के बाद उन्होंने ये फिल्म शाहरुख़ को ऑफर की थी।'
फिल्म के लिए शाहरुख़ ने भरी हामी
सलमान आगे कहते है, 'शाहरुख़ ने इस फिल्म के लिए हां कह दिया। इतना ही नहीं डायरेक्टर ने शाहरुख़ के लिए फिल्म में मां का एंगल भी इस्तेमाल किया। उस समय मुझे बहुत दुख हुआ था। हालांकि मुझे अब इस बात का कोई मलाल नहीं है। लेकिन मैं 'बाजीगर' ना छोड़ता तो शाहरुख का बंगला मन्नत नहीं होता। क्योंकि इसी फिल्म के जरिए शाहरुख़ के करियर को एक नई दिशा मिली थी।'
शाहरुख़ भी छोड़ चुके कई बड़ी फिल्में
गौरतलब है की सलमान ही नहीं बल्कि शाहरुख़ भी कई बड़ी फिल्मों में काम करने से मना कर चुके है। साल 2003 में रिलीज हुई 'मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस.' संजय से पहले शाहरुख़ को ऑफर हुई थी। लेकिन शाहरुख़ ने इस फिल्म में काम नहीं किया। इसके अलावा उन्होंने '3 इडियट्स' में आमिर का रोल भी ठुकराया था।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: