नोरा फतेही लोकप्रिय डांसर और एक्ट्रेस है। हाल ही में उन्होंने एक दिलचस्प खुलासा किया है। दरअसल, उन्होंने बताया की जब वे कनाडा से भारत आई तब उनके पास सिर्फ 5000 रुपए थे। इस बात का खुलासा नोरा ने एक इंटरव्यू में किया। नोरा ने बताया, 'मैं सिर्फ 5000 रुपए लेकर इंडिया आई थी। हालांकि मैं जिस एजेंसी में काम करती थी। वहां से हर सप्ताह मुझे 3000 रुपए मिलते थे। इस रकम में डेली रुटीन मैनेज करना बहुत मुश्किल था। लेकिन मैं सब स्मार्ट तरीके से मैनेज किया करती थी।'
जानिए विस्तार से - .
2014 में किया बॉलीवुड डेब्यू
बता दे नोरा मूल रूप से कनाडा के मोरक्को की नागरिक है। नोरा ने साल 2014 में फिल्म 'रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस' से अपना बॉलीवुड सफर शुरू किया था। इसके बाद वे बॉलीवुड और साउथ की कुछ फिल्मों में मेहमान भूमिका में नजर आई थी। नोरा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' के आइटम नंबर 'मनोहारी' में वो नजर आई थी। लेकिन नोरा को सबसे ज्यादा लोकप्रियता रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' से मिली थी।
कई फिल्मों में किए आइटम नंबर
नोरा कई फिल्मों में आइटम नंबर कर अपने डांस का लोहा मनवा चुकी है। फिल्म 'सत्यमेव जयते' में उनका 'दिलबर दिलबर' बेहद लोकप्रिय हुआ था जिसके बाद उन्होंने फिल्म 'स्त्री' में 'कमरिया' और 'बाटला हाउस' में 'ओ साकी साकी ' जैसे आइटम नंबर भी किए नोरा को आखिरी बार विक्की कौशल के साथ सिंगल 'पछताओगे' में देखा गया था।
वर्क फ्रंट
इन दिनों नोरा अपनी आने वाली फिल्मों 'मरजावां' और 'स्ट्रीट डांसर' में बीजी है। नोरा अपनी इन फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित है। क्योंकि दोनों ही फिल्मों में वे बेहद अहम किरदार में नजर आने वाली है।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: