Also Read

The Flash Movie Download Hindi Dubbed- Filmyhit

The Flash Movie Download Hindi Dubbed- Filmyhit | The Flash Movie Download in Hindi HD | The Flash Movie Downl

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,218,726

अमेरिका के California में रहती हैं Sushant की बहन Shweta, देखिए उनके घर-परिवार की तस्वीरें

अमेरिका के California में रहती हैं Sushant की बहन Shweta, देखिए उनके घर-परिवार की तस्वीरें

<-- ADVERTISEMENT -->






sushant-singh-rajputs-sister-shweta-singh-kirtiबॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद उन्हें भुला पाना सभी के लिए मुश्किल हो रहा है। सुशांत  के जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी फॅमिली फोटोज की बाढ़ आ गई है। शुशांत पूरी तरह से Family Boy थे। जड़ों से इस कदर जुड़े हैं कि परिवार की खुशी को ही अपनी खुशी माना करते थे। अपनी सभी बहनों में से सुशांत बड़ी बहन कीर्ति के ज्यादा करीब थे। sushant-singh-rajputs-sister-shweta-singh-kirti
सुशांत के चले जाने के बाद स्वेता सिंह  कीर्ति अचानक लाइमलाइट में आ गई है। श्वेता ने भाई को खोने का गम जिस तरह से सोशल मीडिया पर जाहिर किया था, उन्होंने सभी का ध्यान अपने तरफ़ आकर्षित किया था।  हर कोई श्वेता सिंह कीर्ति  बारे में जानना है। तो  हम आपको बता दें कि स्वेता सिंह कीर्ति अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती हैं। 
sushant-singh-rajputs-sister-shweta-singh-kirtiस्वेता पेशे से फैशन डिज़ाइनर है और रियल एस्टेट एजेंसी भी चलाती है। 37 साल की श्वेता ने लव मैरिज की थी उनके पति का नाम विशाल कीर्ति है। शुशांत के जीजा ने  ही अपने  भाई के साथ मिलकर नेपो-मीटर बनाया है। 3 साल पहली विशाल की मुलाकात पटना में हुई थी। 2 साल फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद 2007 में दोनों ने शादी करी थी. sushant-singh-rajputs-sister-shweta-singh-kirti
शादी के बाद दोनों अमेरिका में शिफ्ट हो गए थे। श्वेता विशाल के दो बच्चे हैं एक बेटी और एक बेटा। स्वेता की बेटी का नाम फ़्रेशा और बेटी का नाम निर्माण है। शादी के बाद पिता ने मॉडलिंग भी की थी और एक बड़ी ब्रांड के साथ भी काम किया हैं।  इसके अलावा में कैलिफोर्निया में तमारा के नाम से नर्सरी भी चलाती है। श्वेता अपने छोटे से खुशहाल परिवार के साथ अमेरिका के घर में रहती है। 
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Celebs Gossips

Sushant Singh Rajput

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments: