बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुए आज एक महीना से ऊपर हो चुका है लेकिन इस मामले में अभी भी कोई भी निष्कर्ष निकलकर सामने नहीं आया है। अभी भी उनके चाहने वालों के दिमाग में एक ही सवाल घूम रहा है कि आखिर बॉलीवुड की हंसते खेलते अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अचानक से इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, आखिर क्यों सुशांत ने कर ली आत्महत्या? सुशांत सिंह के फैंस लगातार इस मामले को सीबीआई जांच करवाने की कोशिश में लगे हैं। हालांकि इस मामले पर मुंबई पुलिस तफ्तीश कर रही है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई भी पुख्ता सबूत नहीं लगा है जिससे कि कोई खुलासा किया जा सके। सुशांत के फैंस ही नहीं बॉलीवुड के कई दिग्गजों सेलिब्रिटी भी इस मामले को सीबीआई जांच कराने की मांग उठा रहे हैं।
इस मामले पर बिहार के रहने वाले शेखर सुमन का नाम सबसे ऊपर आ रहा है जिन्होंने लगातार सुशांत के लिए इंसाफ की मांग की है। बताया जा रहा है कि सुशांत के परिवार की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया ना आने की वजह से शेखर सुमन ने काफी निराश हो गए थे और इसके से वह अपना हाथ पीछे खींच लेने के लिए मजबूर हो गए थे। लेकिन वह ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं। शेखर सुमन ने मीडिया से बात करने के दौरान बताया कि वह अंतिम सांस तक यह लड़ाई लड़ेंगे। सरकार पर तंज कसते हुए शेखर सुमन ने कहा।
I think by the time they hand over the case to the CBI,if at all they do,like it happens in the movies or crime novels,all the evidences will be either tampered with,removed or cleaned up and CBI will have nothing to look into.Sad!#justiceforsushanthforum— Shekhar Suman (@shekharsuman7) July 19, 2020
शेखर सुमन ने अपने टि्वटर हैंडल के जरिए लोगों को बताया की मुझे लगता है कि समय के साथ लिखिए सीबीआई को सौंपा जाएगा जैसा की फिल्मों और क्राइम के सीरियल में होता है, सारे सबूत या तो मिटा दिए जाएंगे या तो खुद ही मिट जाएंगे और सीबीआई के हाथ कुछ नहीं लग पाएगा, दुखद।
रोज़ सवेरे इस उम्मीद से उठते हैं कि हमारी— Shekhar Suman (@shekharsuman7) July 18, 2020
अवाज़ उनके कानों तक पहुॅच चुकी होगी
पर ऐसा होता नही है।
हम भी ज़िद पर अड़े हैं
जब तक सांस है तब तक खड़े हैं#CBIEnquiryForSSR #justiceforSushantforum
इससे पहले भी शेखर सुमन ने इस मामले पर कई सारे ट्वीट करके बताया था कि इतनी आसानी इस मामले से अपने कदम पीछे नहीं हटाएंगे। आखरी सांस तक लड़ेंगे शेखर ने अपने ट्वीट में लिखा था कि "रोज सवेरे इस उम्मीद में उठते हैं कि हमारी आवाज उनके कानों तक पहुंच चुकी होगी, पर ऐसा नहीं है, हम भी जिद पर अड़े हैं जब तक सांस है तब तक लड़ेंगे। "
हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सही शेखर सुमन इस मामले पर गंभीरता से सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस मामले में शेखर सुमन ने सुशांत के परिजनों से उनके निवास स्थान पटना में जाकर उनके पिता से मुलाकात भी की थी। लेकिन इस मामले पर उनके पिता की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने की वजह से वह काफी निराश भी हुए थे।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: