Also Read

आलिया की बहन को पीटता था उसका बॅायफ्रेंड, एक दिन तो सर्जरी कराने पहुंची थी अस्पताल ! घबरा गए थे पिता महेश

बॅालीवुड इंडस्ट्री की हसीन अदाकाराओं में गिनी जाने वाली पूजा भट्ट ( Pooja Bhatt ) ने 17 साल की उम्र में बॅालीवुड में डेब

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,292,280

टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में काम करने वाले स्टार्स को एक एपिसोड के लिए मिलती है इतनी फीस

टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में काम करने वाले स्टार्स को एक एपिसोड के लिए मिलती है इतनी फीस

<-- ADVERTISEMENT -->






kumkum bhagya cast fees

'कुमकुम भाग्य' (KumKum Bhagya) टीवी के सबसे लोकप्रिय शोज में से एक है। ये शो 15 अप्रैल 2014 को ऑन एयर हुआ था। पिछले 5 साल से चल रहे इस शो में लीड रोल निभा रहे अभि और प्रज्ञा की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। इस शो की लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है। यहां तक की 20 साल का लीप आने के बाद भी शो की टीआरपी में कोई कमी नहीं आई है। शो में काम करने वाले स्टार्स को एक एपिसोड के लिए अच्छी खासी फीस मिल रही है।
जानिए विस्तार से -

शब्बीर अहलूवालिया उर्फ अभि

शब्बीर अहलूवालिया उर्फ अभि
शब्बीर अहलूवालिया टीवी के जाने माने स्टार्स में से एक है। शब्बीर शो में अभि का किरदार निभा रहे है। उनका किरदार लोगो को बेहद पसंद आ रहा है। शब्बीर को इस शो में काम करने के लिए प्रति एपिसोड 1 लाख रुपए की फीस मिल रही है।

श्रुति झा उर्फ प्रज्ञा

श्रुति झा उर्फ प्रज्ञा
श्रुति झा शो में प्रज्ञा का किरदार निभा रही है। 'कुमकुम भाग्य' में प्रज्ञा का किरदार लोगो के सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक है। श्रुति को शो में काम करने के लिए प्रति एपिसोड 90 हजार रुपए मिल रहे है।

लीना जुमानी उर्फ तनु
लीना जुमानी उर्फ तनु
लीना शो में तनु के किरदार में नजर आ रही है। नकारात्मक किरदार में भी लोगो को लीना की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है। लीना शो के एक एपिसोड में काम करने के लिए 55 हजार रुपए चार्ज कर रही है।

विन राणा उर्फ पूरब

विन राणा उर्फ पूरब
शो में पूरब के किरदार में नजर आ रहे विन राणा की दर्शकों के बेच जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। विन राणा 'कुमकुम भाग्य' के एक एपिसोड में काम करने के लिए 50 हजार रुपए बतौर फीस चार्ज कर रहे है।

रूचि स्वर्ण उर्फ दिशा

रूचि स्वर्ण उर्फ दिशा
दिशा का किरदार निभा रही रूचि स्वर्ण एक एपिसोड के लिए 50 हजार रुपए चार्ज कर रही है। रूचि 'कुमकुम भाग्य' के अलावा और भी कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी है।
शिखा सिंह उर्फ आलिया

शिखा सिंह उर्फ आलिया
शिखा सिंह शो में आलिया का किरदार निभा रही है। शिखा को एक एपिसोड के लिए बतौर फीस 45 हजार रुपए दिए जाते है।

निखिल आर्य उर्फ निखिल सूद

निखिल आर्य उर्फ निखिल सूद
निखिल आर्य शो में निखिल सूद का रोल प्ले कर रहे है। उन्हें एक एपिसोड के लिए 45 हजार रुपए का भुगतान किया जा रहा है।

सुप्रिया शुक्ला उर्फ सरला

सुप्रिया शुक्ला उर्फ सरला
सुप्रिया शुक्ला शो में सरला अरोड़ा का किरदार निभा रही है। सुप्रिया ने अपनी एक्टिंग से लोगो को अपना दीवाना बना दिया है। सरला को प्रति एपिसोड 40 हजार रुपए का भुगतान किया जाता है।
दलजीत सौंध

दलजीत सौंध
दलजीत सौंध शो में अभि, आलिया, राज और आकाश की दादी दलजीत मेहरा का किरदार निभा रही है। दलजीत को शो के एक एपिसोड के लिए 40 हजार रुपए दिए जा रहे है।

मिशाल रहेजा उर्फ किंग सिंग

मिशाल रहेजा उर्फ किंग सिंग
किंग सिंग का किरदार निभाने वाले मिशाल रहेजा को प्रति एपिसोड फीस के रुपए में 1 लाख रुपए मिल रहे है।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

TV Celebs

TV Serials

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments: