90 के दशक में फिल्म मिस्टर इंडिया रिलीज हुई थी जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आई थी. लेकिन अब ऐसी खबर मिली है कि एक बार फिर से बड़े पर्दे पर मिस्टर इंडिया देखने को मिलेगी. मशहूर निर्देशक अली अब्बास जफर इस फिल्म की ट्रिलॉजी बनाने जा रहे हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म G5 पर प्रसारित होगी. उन्होंने इसके लिए जी स्टूडियोज के साथ हाथ मिलाया है और इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है.
हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. फिल्म मिस्टर इंडिया 1987 में रिलीज हुई थी जिसमें अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. यह फिल्म लोगों को आज भी अच्छी लगती है.
अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर बताया- जी स्टूडियोज के साथ मिस्टर इंडिया पर काम करने को लेकर मैं उत्साहित हूं. लोगों द्वारा पसंद किए गए प्रतिष्ठित किरदार को आगे लेकर जाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. अभी तक कलाकारों का चयन नहीं हुआ है. स्क्रिप्ट का पहला ड्राफ्ट तैयार होने के बाद कास्टिंग शुरू हो जाएगी.
बता दें कि यह पिछली फ़िल्म का रीमेक या सीक्वल नहीं होगी बल्कि इसमें श्रीदेवी और अनिल कपूर के किरदार को नए सिरे से गढ़ा जाएगा. अगले साल इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है. ऐसी चर्चा भी हो रही है कि इस फिल्म में अनिल कपूर के किरदार के लिए रणवीर सिंह और श्रीदेवी वाले किरदार के लिए कैटरीना कैफ को कास्ट दिया जा सकता है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: