बॉलीवुड के मशहूर डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती कोई परिचय के मोहताज नहीं है, उन्हें दुनिया भर के सभी लोग मिथुन दा के नाम से जानते हैं. अपने बेहतरीन डांस के बदौलत उन्होंने बॉलीवुड में अच्छा नाम कमाया है और लोगों के दिलों पर आज भी राज करते हैं. मिथुन दा का जन्म 16 जून 1950 को कोलकाता में हुआ था.
मिथुन दा 68 साल के हो गए हैं लेकिन बहुत कम लोग को ही पता होगा कि उनका नाम असल में मिथुन नहीं है, उनके बचपन का नाम गौरांग चक्रवर्ती था. हालांकि इस नाम का उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कभी इस्तेमाल नहीं किया. आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों मिथुन दा ने भारत में ऊटी को ही क्यों चुना अपने आलीशान होटल बनाने के लिए.
हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिथुन दा आज करीब ढाई सौ करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. वह एक्टर होने के साथ-साथ मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्स के मालिक हैं. तमिलनाडु के ऊटी मसिणगुड़ी और कर्नाटक के मैसूर में उनकी लग्जरी होटल्स है. उन्होंने दैनिक भास्कर के इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह आखिर बूटी को ही क्यों चुना होटल बनाने के लिए.
उन्होंने बताया कि उनकी जितने सारे फिल्म ऊटी में शूट हुए हैं वह सब सुपर हिट रहे हैं, इसके वजह से उन्हें इस जगह से काफी लगाव हो गया था. और वह नहीं चाहते थे कि इस जगह को छोड़कर कहीं और रहें. इसी बात को ध्यान रखते हुए उन्होंने फैसला किया कि वह होटल ऊटी में ही बनाएंगे.
तो चलिए दोस्तों हम आपको यह भी बता दें कि आखिर मिथुन दा की कौन-कौन सी फिल्म की शूटिंग ऊटी में हुई थी. मिथुन ने करीब 350 फिल्मों में काम किया है. इनमें से वतन के रखवाले, स्वर्ग से सुंदर, जाल, प्यार झुकता नहीं, प्यार का मंदिर, Agneepath, प्यार के दो फूल, वक्त की आवाज, प्रेम प्रतिज्ञा जैसी फिल्मों की शूटिंग ऊटी में हुई है.
यदि हम बात करें मिथुन दा के होटल के बारे में तो, मोनार्क होटल्स की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार ऊटी में स्थित इस होटल में 59 कमरे, चार लग्जरी सूट, हेल्थ फिटनेस सेंटर, इंडोर स्विमिंग पूल, लेजर डिस्को थिएटर, मिडनाइ काऊबॉय बार एंड डिस्को के साथ-साथ किड्स कॉर्नर सहित हर तरह की सुविधा मौजूद हैं.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: