Also Read

Peshawar Satta Game Record Chart October (2023 – 2022)

Peshawar Satta Game Record Chart October 2023Peshawar Satta King Result Chart 04 jan 2023 Today: Are you looking for Pes

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,292,816

शिल्पा शेट्टी ने पहली बार बयां किया दर्द, बोली- 'मेरे साथ बिना वजह ऐसा करते थे प्रोड्यूसर

शिल्पा शेट्टी ने पहली बार बयां किया दर्द, बोली- 'मेरे साथ बिना वजह ऐसा करते थे प्रोड्यूसर

<-- ADVERTISEMENT -->






shilpa shetty secrets
शिल्पा शेट्टी का नाम बॉलीवुड की सबसे खूसबूरत लोकप्रिय और सफतलम एक्ट्रेसेस में शामिल किया जाता है। लेकिन शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से किनारा कर लिया। शिल्पा ज्यादातर रियलिटी शोज को जज करते नजर आती है। बता दे शिल्पा नॉन फ़िल्मी बैकग्राउंड से आती है। इसलिए उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने अपने संघर्ष के दिनों के दर्द को बयां किया।

जानिए विस्तार से -

मेरे साथ बिना वजह ऐसा करते थे प्रोड्यूसर

shilpa shetty secrets

शिप शेट्टी ने हाल ही में 'ह्यूमन ऑफ बॉम्बे' नामक इंस्टाग्राम पेज से बात करते हुए अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बताया। शिल्पा ने कहा की जब वे वे फिल्मों में नई नई आई थी तब डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बिना वजह ही उन्हें फिल्मों से बाहर कर दिया करते थे। शिल्पा कहती है, 'शुरुआत में मैं काली, लंबी और पतली थी। मैंने 17 साल की उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा।'

कुछ बड़ा करने की चाहत रखती थी शिल्पा


shilpa shetty secrets

शिल्पा आगे कहती है, मैं फिल्मों में कुछ बड़ा करने की ख्वाहिश लेकर आई थी। वे मैं कुछ अलग, कुछ बेहतर करना चाहती थी, लेकिन मुझे कभी ऐसा लगा ही नहीं कि मैं कर पाऊंगी। इसलिए मैंने एक फैशन शो में सिर्फ मस्ती के लिए भाग लिया। उसी दौरान मेरी मुलाकात एक फोटोग्राफर से हुई जो मेरी तस्वीरें लेना चाहता था।'
मॉडलिंग से शुरू किया करियर


shilpa shetty secrets

शिल्पा ने आगे बताया, 'मेरे लिए कंफर्ट जाने से बाहर आने के लिए अच्छा मौका था। इसे बाद मैंने मॉडलिंग शुरू की। मैं अच्छे से जानती हूं की कुछ पाने के लिए कुछ करना पड़ता है। लेकिन इससे पहले ना तो मैंने कभी भी ये दुनिया देखी थी और ना ही चीजों को समझा था। जब कामयाबी की कसौटी पर कसे जाने का वक्त आया तो मैं तैयार नहीं थी।'

ब्रिटिश रियलिटी शो बिग ब्रदर से मशहूर हुई थी शिल्पा


shilpa shetty secrets

शिल्पा आगे बताती है, 'कोई मुझे फिल्मों में कास्ट नहीं करना चाहता था। लेकिन मैं लगातार फिल्मों में काम करने के लिए कोशिश करती जा रही थी।' गौरतलब है की शिल्पा को सबसे ज्यादा लोकप्रियता ब्रिटिश रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' से मिली थी। शिल्पा का कहना है की खुद को अलग पहचान देने के लिए उन्होंने 'बिग ब्रदर' में जाने का फैसला किया था।

रंगभेद का शिकार भी हुई शिल्पा

shilpa shetty secrets

बकौल शिल्पा, 'क्योंकि मैं भारत से आई थी इसलिए शो में मुझे लोगों ने मुझे जल्दी स्वीकार नहीं किया। ये सब समझ पाना मेरे लिए बहुत मुश्किल था। मैं उस घर में अपने में ही रहती थी। लेकिन मैंने हार नहीं मानी। जब मैं शो की विनर बनी तो लोगों ने मुझसे कहा कि हमें तुम पर गर्व है। इस स्ट्रगल ने मुझे बहुत कुछ दिया। मैं सिर्फ अपने लिए ही नहीं उन सब के लिए भी लड़ी जो रंगभेद का शिकार होते है।'

यह भी पढ़ें -  भारत के इस दिग्गज क्रिकेटर की पत्नी से रहा था इमरान हाशमी का अफेयर, नाम जानकर होगी हैरानी

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: