बॉलीवुड अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर 1993 में मिस इंडिया की विजेता बनी थीं। नम्रता मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पांचवे नंबर पर रही थीं। नम्रता शिरोडकर 46 साल की हैं और 2 बच्चों की मां है। लेकिन आज भी बहुत खूबसूरत दिखती हैं। नम्रता ने 1993 में मिस इंडिया का खिताब जीता था। नम्रता ने कुछ सालों तक मॉडलिंग भी की। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा।
नम्रता ने बॉलीवुड में फिल्म जब प्यार किसी से होता है से डेब्यू किया था। इसके बाद नम्रता ने 'पुकार’, ‘वास्तव’, ‘हेरा फेरी’, ‘अस्तित्व’, ‘कच्चे धागे’, ‘तेरा मेरा साथ रहे’, ‘LOC कारगिल’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। नम्रता ने हिंदी सिनेमा के अलावा कन्नड़, तेलुगू, मलयालम फिल्मों में काम किया। नम्रता की तेरा मेरा साथ रहे बहुत ज्यादा सफल हुई थी। नम्रता का नाम महेश मांझरेकर के साथ भी जुड़ा था। बता दे कि नम्रता आखरी बार फिल्म ब्राइड एंड प्रेजुडिस और रोक सको तो रोक लो में देखी गई थी।
2005 में नम्रता शिरोड़कर ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ शादी करके घर बसा लिया। शादी के बाद नम्रता ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि नम्रता और महेश की पहली मुलाकात फिल्म वामसी के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और शादी कर ली।
नम्रता और महेश के दो बच्चे भी हैं। नम्रता ने अपने करियर में कई बड़े-बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया, जिनमें अजय देवगन, सलमान खान, संजय दत्त अनिल अनिल कपूर जैसे कई बड़े सितारे शामिल हैं।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: