Also Read

सट्टा किंग श्री गणेश सट्टा चार्ट रिजल्ट 22.2.2022

सट्टा किंग श्री गणेश सट्टा चार्ट रिजल्ट 22.2.2022 | Satta King Shri Ganesh Satta Chart Result.Satta King Shri Ganesh Sat

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,287,289

विश्व के टॉप 4 सबसे महंगे एक्टर्स, नंबर 1 के पास है 1800 करोड़ रूपये


<-- ADVERTISEMENT -->






विश्व की मशहूर पत्रिका "फोर्ब्स" विश्व रैंकिंग देने के लिए बेहद मशहूर है। कुछ ही समय पहले फोर्ब्स पत्रिका ने विश्व के सबसे महंगे कलाकारों की लिस्ट जारी की है। आज के इस लेख में हम आपको पिछले 3 सालों के 4 सबसे महंगे कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं


1. ड्वेन जॉनसन

ड्वेन जॉनसन
ड्वेन जॉनसन विश्व में "द रॉक" के नाम से जाने जाते हैं। आपको बता दें कि पिछले 3 वर्षों में ड्वेन जॉनसन की कुल कमाई 253.3 मिलियन डॉलर रही। ड्वेन जॉनसन ने साल 2016 में 1.5 मिलियन डॉलर, 2017 में 65 मिलियन और 2018 में 120 मिलियन डॉलर की कमाई की। भारतीय मुद्रा के अनुसार इसकी कीमत लगभग 1862 करोड़ रुपए है।

2. रॉबर्ट डाउनी, जूनियर

रॉबर्ट डाउनी, जूनियर

मार्वल फिल्मों के लिए आयरन मैन का किरदार निभाने वाले रॉबर्ट डाउनी ने पिछले 3 सालों में 62 मिलियन डॉलर की कुल कमाई की। इन्होंने साल 2016 में 33 मिलियन डॉलर, 2017 में 48 मिलियन डॉलर और 2018 में 81 मिलियन डॉलर की कमाई की। भारतीय मुद्रा के अनुसार इसकी कुल कीमत 1190 करोड़ रुपए के आसपास है।
3. जैकी चैन

 जैकी चैन

जैकी चैन एक मशहूर अभिनेता होने के साथ-साथ हांगकांग के बहुत ही बेहतरीन मार्सल आर्टिस्ट भी हैं। जैकी चैन अपने शानदार स्टंट के लिए मशहूर हैं। जैकी चैन पिछले 3 सालों में 155.5 मिलियन डॉलर की कमाई की। इन्होंने साल 2016 में 61 मिलियन, साल 2017 में 49 मिलियन और साल 2018 में 45.5 मिलियन डॉलर कमाई की। भारतीय मुद्रा के अनुसार इस कमाई की कुल कीमत 1138 करोड़ रूपये के आसपास है।

4. अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय भारत के बहुत ही जाने-माने और लोकप्रिय अभिनेता हैं। अक्षय अपने स्टंट के लिए भी पूरी दुनिया में मशहूर हैं। आपको शायद ही पता होगा कि अक्षय कुमार भारतीय और कनाडाई दोनों देशों की नागरिकता रखते हैं। पिछले 3 सालों में अक्षय कुमार ने 107.5 मिलियन डॉलर की कमाई की है, जिसमें अक्षय कुमार ने साल 2016 में 1.5 मिलियन डॉलर, साल 2017 में 35.5 मिलियन डॉलर और साल 2018 में 40.5 मिलियन डॉलर की कमाई की है। अक्षय कुमार की कुल कमाई की गणना यदि भारतीय मुद्रा में की जाए तो ये 78.9 करोड़ रुपए के आसपास होगी।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Celebs Gossips

Hollywood

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments: