Also Read

सट्टा किंग दिसावर का रिजल्ट 23.05.2023 | Satta King Desawar Result Today

सट्टा किंग दिसावर का रिजल्ट 23.05.2023 | Satta King Desawar Result TodaySatta King Desawar Result 23.05.2023 :

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,214,587

20 साल बाद देखिए काजोल और अजय देवगन का वेडिंग एलबम, घर की छत पर चुपचाप कर ली थी शादी

20 साल बाद देखिए काजोल और अजय देवगन का वेडिंग एलबम, घर की छत पर चुपचाप कर ली थी शादी

<-- ADVERTISEMENT -->






20-years-later-see-Kajol-and-Ajay-Devgan-wedding-album

अजय देवगन (Ajay Devgan) और काजोल (Kajol devgan) दोनों बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल्स में से एक है। अजय और काजोल ने 24 फरवरी 1999 को शादी की थी। इन दोनों की शादी को 20 साल पूरे हो गए है। बहुत कम लोग जानते है की इन दोनों की प्रेम कहानी काफी उतार चढ़ाव भरी रही थी। इसके अलावा काजोल ने अपने करियर के शीर्ष पैर अजय से शादी की थी। अजय और काजोल ने सबसे पहले साल 1995 में आई फिल्म 'हलचल' में काम किया था। काजोल और अजय देवगन की शादी के 20 साल बाद हम आपको इनकी शादी की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे है।

जानिए विस्तार से -
'हलचल' की शूटिंग के दौरान आए थे करीब

20-years-later-see-Kajol-and-Ajay-Devgan-wedding-album

खबरों की माने तो अजय और काजोल फिल्म 'हलचल' के दौरान करीब आए थे। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ था। इससे पहले काजोल ने साल 1995 में आई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' में काम किया था, जो की बहुत बड़ी हिट रही थी। इस फिल्म के जरिए काजोल बॉलीवुड की एक बड़ी एक्ट्रेस बन गई थी।

साल 1999 में कर ली शादी

20-years-later-see-Kajol-and-Ajay-Devgan-wedding-album

दोनों ने साल 1998 में आई फिल्म 'प्यार तो होना ही था' के दौरान एक दूसरे को प्रपोज किया था। बाद में इन दोनों ने साल 1999 में महाराष्ट्रियन रीति रिवाजों से शादी कर ली थी। शादी के बाद भी काजोल पहले जैसे ही फिल्मों में काम करती रही थी। शादी के बाद अजय और काजोल ने साथ में 'राजू चाचा', 'दिल क्या करें' जैसी फिल्मों में काम किया था।

यह भी पढ़ें-


सुशांत ने पीठ पर बनवाया था पहला टैटू, जिसने खोले कई राज, जानकर हो जाएंगे भावुक


अजय ने इंटरव्यू में बताया था शादी के बारे में

20-years-later-see-Kajol-and-Ajay-Devgan-wedding-album

अजय ने अपनी एक फिल्म के प्रोमोशन के दौरान अपनी शादी के बारे में खुलकर बातचीत की थी अजय ने बताया, 'मैं अपनी शादी पर ज्यादा हो-हल्ला नहीं चाहता था। ऐसे में मैंने सारी तैयारियां चुपचाप की। लेकिन शादी से कुछ दिन पहले किसी को भनक लग गई थी। और बाद में ये खबर मीडिया में आग की तरह फैल गई थी।'

यह भी पढ़ें 

बेस्ट फ्रेंड काजोल की शादी में नहीं पहुंचे थे शाहरुख खान, जानिए क्या थी वजह

घर की छत पर चुपचाप कर ली थी शादी

20-years-later-see-Kajol-and-Ajay-Devgan-wedding-album

अजय ने बताया, 'मैं शादी बड़े स्तर पर नहीं चाहता था। ऐसे में हमारी शादी का वेन्यू बदलकर मेरा घर हो गया। मेरी शादी में ज्यादा मेहनत नहीं लगी। मैं अपने कमरे से निकल कर छत पर गया, उधर शादी की और वापस अपने बेडरूम में आ गया।'

अजय को घमंडी समझती थी काजोल

20-years-later-see-Kajol-and-Ajay-Devgan-wedding-album

इंटरव्यू में अजय ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में भी बताया था। अजय ने कहा की वे काजोल से ज्यादा बातें नहीं करते थे ऐसे में काजोल उन्हें घमंडी समझती थी। शुरुआत में अजय और काजोल के बीच बहुत कम बातें होती थी। लेकिन एक ऐसा भी समय आया जब दोनों एक दूसरे से शादी के लिए तैयार हो गए।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments: