फिल्म एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके सुशांत सिंह राजपूत भले ही अब इस दुनिया में नहीं है. लेकिन फैंस के दिलों में वह हमेशा जिंदा रहेंगे. सुशांत ने बिना किसी की मदद के यह मुकाम हासिल किया था. वह इंडस्ट्री से बाहर के थे. इस वजह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
सुशांत बॉलीवुड में खुद को एक आउटसाइडर मानते थे और उनको फिल्म इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई अच्छी तरह से पता थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी किया था. फिल्म राब्ता के प्रमोशन के दौरान सुशांत ने कहा था- मैं इंडस्ट्री में एक बाहरी आदमी हूं. अगर मेरी दो-तीन फिल्में लगातार फ्लॉप हो जाती है तो मुझे फिल्में मिलना बंद हो जाएंगी.
लेकिन सुशांत को इसका बिल्कुल भी डर नहीं था. उनका कहना था कि वह कुछ ना कुछ काम तो ढूंढ ही लेंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि अगर मुझे फिल्मों में काम नहीं मिला तो मैं टीवी करना शुरू कर दूंगा और अगर टीवी पर भी काम नहीं मिला तो थिएटर की तरफ लौट जाऊंगा. मुझे थिएटर में 250 रुपए प्रति रोल मिला करते थे तब भी खुश था क्योंकि मुझे अभिनय करना पसंद है. मुझे असफल होने का डर नहीं है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. जब लोगों को इस बारे में पता चला तो हर कोई हैरान रह गया. 15 जून को सुशांत का अंतिम संस्कार संपन्न हुआ.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: