ऐश्वर्या राय की लोकप्रियता भारत में ही नहीं दुनियाभर में है. उनकी लोकप्रियता की वजह से उन्हें विदेशी टीवी शोज में भी बतौर गेस्ट बुलाया जाता है. ऐश्वर्या विदेशी मंच पर भी भारतीय परंपराओं और अरेंज मैरिज को लेकर अपनी आवाज बुलंद रखती हैं. ऐश्वर्या 2005 में मशहूर अमेरिकन टॉक शो ओपरा विन्फ्रे शो मेें गई थी जहां उन्होंने भारतीय परंपराओं को लेकर खुलकर बात की थी.
शो की होस्ट ने ऐश्वर्या से भारत में किसिंग सीन को लेकर सवाल किया कि वहां बहुत कम ही किस सीन देखने को मिलता है. इस पर ऐश्वर्या ने कहा था कि भारत में ऐसा कम ही देखने को मिलता है. यह हर गली-कोने में देखने को नहीं मिलेगा. यह बहुत ही निजी भावनात्मक प्रदर्शन है. इसी वजह से सिनेमा में भी इसे कम ही दिखाया जाता है.
शो की होस्ट ने यह भी कहा था कि अमेरिका में बच्चे अपने 30 साल के पेरेंट्स से ही अलग रहने लगते हैं. इस पर ऐश्वर्या ने कहा था कि भारत में परिवार का एक साथ रहना और एक दूसरे से संपर्क बनाए रखने का बहुत महत्व है. इस दौरान ऐश्वर्या ने अरेंज मैरिज को लेकर भी चर्चा की थी.
ऐश्वर्या ने कहा था कि भारत में अरेंज मैरिज एक तरह का ग्लोबल डेटिंग सर्विस है, जिसमें परिवार के बैकग्राउंड की जांच पड़ताल की जाती है. वह कपल को एक दूसरे के करीब लाते हैं, उनकी सगाई होती है और वह एक-दूसरे को डेट करते हैं. अगर बात नहीं बनती तो वह अलग हो जाते हैं और अगर बात बन जाती है तो शादी हो जाती है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: