स्टार प्लस के जाने-माने सीरियल दीया और बाती हम की लीड एक्ट्रेस दीपिका सिंह की मां को कोरोना हो गया है। उनको इलाज के लिए बेड नहीं मिल रहा था। इस वजह से सोशल मीडिया पर दीपिका सिंह ने अरविंद केजरीवाल से मदद की गुहार लगाई थी। इसके बाद उनकी मां को अस्पताल में एडमिट कराया गया। शुक्रवार के दिन यह खुलासा हुआ था कि दीपिका की मां कोरोना पॉजिटिव है।
दीपिका ने शुक्रवार को वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि अभी तक मेरी फैमिली को मेरी मां की कोरोना रिपोर्ट नहीं मिली है, जिस वजह से उनको इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराने में कठिनाई हो रही है। इसी के साथ उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी टैग किया था।
शनिवार के दिन दीपिका ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि मेरी मां को सर गंगा राम अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इसी के साथ उन्होंने दिल्ली सरकार को इसके लिए धन्यवाद दिया। कैप्शन में उन्होंने लिखा कि दिल्ली सरकार को मेरा धन्यवाद जिन्होंने तत्काल प्रतिक्रिया ली है। मैं अपनी मां के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करती हूं। दीपिका को एक और परेशानी है कि उनका पूरा परिवार खतरे में है।
उनकी जॉइंट फैमिली है जिसमें तकरीबन 45 लोग रहते हैं और सभी को कोरोना वायरस का खतरा है। शुक्रवार के दिन उन्होंने जो वीडियो शेयर की थी, उसमें वह कहती हुई नजर आ रही थी कि मेरी मां 59 साल की है जो कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उनकी लेडी हार्डिंग अस्पताल में जांच हुई थी। लेकिन परिवार को रिपोर्ट नहीं सौंपी गई। मेरे पिता को सिर्फ रिपोर्ट की तस्वीर दे दी गई। हालांकि वह व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाते।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: