सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों, फिल्मकारों और डायरेक्टर को ट्रोल किया जा रहा है. उन पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं. हालांकि कुछ सितारे रहते हैं जिन्होंने नेपोटिज्म के बावजूद बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
सुष्मिता सेन से भी इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बहुत ही बेहतरीन जवाब दिया. सुष्मिता सेन इन दिनों डिजनी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज आर्या को लेकर चर्चा में हैं जिसमें वह एक लेडी डॉन की भूमिका में नजर आ रही है. सुष्मिता ने हाल ही में ट्वीटर पर एक सेशन रखा था जिसमें उन्होंने अपने फैन के सवालों का जवाब दिया.
एक फैन ने सुष्मिता से सवाल पूछा कि वह इतने सालों तक बॉलीवुड में नेपोटिज्म से कैसे बची तो उन्होंने कहा- अपने दर्शकों पर फोकस करके, आपकी वजह से दोस्तों. जब तक आप मुझे देखना पसंद करोगे मैं काम करती रहूंगी. सुष्मिता सेन द्वारा दिए गए इस जवाब की काफी तारीफ हो रही है.
बता दें कि सुष्मिता सेन ने 1996 में फिल्म दस्तक से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं. उनकी फिल्में लोगों को बहुत पसंद आती हैं. सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज आर्या के जरिए 5 सालों बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी की है. इससे पहले उनको एक बंगाली फिल्म निर्बाक में देखा गया था जो 2015 में रिलीज हुई थी.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: