Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

कभी 6 लोगों के साथ सुशांत को कमरा करना पड़ता था शेयर, फिर ऐसी चमकी किस्मत कि चांद पर खरीदा प्लॉट

कभी 6 लोगों के साथ सुशांत को कमरा करना पड़ता था शेयर, फिर ऐसी चमकी किस्मत कि चांद पर खरीदा प्लॉट

<-- ADVERTISEMENT -->






फिल्म एम एस धोनी में महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका निभाकर लोकप्रियता बटोरने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या कर ली. उन्होंने ऐसा क्यों किया, अभी तक इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार में हुआ था. उनकी पहली कमाई केवल 250 रुपए थी.

sushant singh rajput struggle life

लेकिन अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने इतनी सफलता हासिल की कि चांद पर एक प्लॉट खरीद लिया. सुशांत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एक ऐसा भी समय था जब उन्हें 6 लोगों के साथ कमरा शेयर करना पड़ता था. उन्हें उस दौरान एक प्ले के बदले 250 रुपए मिलते थे.

sushant singh rajput struggle life

सुशांत ने कई फिल्मों में हीरो-हीरोइन के पीछे बैकग्राउंड डांसर का काम भी किया. सुशांत को काफी संघर्ष के बाद सीरियल किस देश में है मेरा दिल में काम करने का मौका मिला. लेकिन उनको असली पहचान सीरियल पवित्र रिश्ता से मिली, जिसकी बदौलत वह घर-घर में मशहूर हो गए.

sushant singh rajput struggle life

सुशांत ने 2015 में पाली हिल में एक पेंटहाउस खरीद लिया जिसकी कीमत 20 करोड़ थी. उस घर में एक बड़ा सा टेलीस्कोप है जिसे वो टाइम मशीन कहते थे. सुशांत एक फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ लेते थे. सुशांत के पास लग्जरी कारें भी थी. सुशांत ने 2018 में चांद पर जमीन खरीदी थी.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Sushant Singh Rajput

Post A Comment:

0 comments: