सीरियल रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी हर रोज सीरियल की शूटिंग से जुड़े मजेदार किस्से बताते रहते हैं. सोशल मीडिया पर सुनील लहरी इन दिनों काफी सक्रिय हैं. उन्होंने हाल ही में हनुमान यानी दारा सिंह से जुड़ा एक मजेदार किस्सा प्रशंसकों के साथ शेयर किया.
सुनील लहरी ने एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि मंगलवार के एपिसोड में आपने देखा होगा कि कैसे अंगद सिहासन से नीचे उतरते हैं और वह रावण का मुकुट हमारी तरफ फेंकते हैं. दरअसल वह सब क्रोमा में किया था. दारा सिंह से जुड़ा मजेदार किस्सा बताते हुए सुनील लहरी ने बताया. रामायण के सिलसिले में हम लोग पहली बार भारत से बाहर गए थे, ककेन्या. वह जगह बहुत खूबसूरत थी. बहुत मजा आया. वहां पर मैं और दारा सिंह जी शॉपिंग के लिए गए तो उन्होंने मुझे शॉपिंग के दौरान एक ब्रीफकेस दिलाया.
सुनील ने आगे बताया कि इसके आगे का किस्सा बहुत मजेदार है. जब हम लोग शॉपिंग करके बाहर निकले तो दारा सिंह जी मुझसे आगे चल रहे थे. मैं पीछे था. किसी ने सोचा कि इस ब्रीफकेस में बहुत कुछ सामान होगा और वह ब्रीफकेस खींच कर भागा.
मैं चोर चोर चिल्ला रहा था. वह दारा सिंह जी के साइड से निकलकर भागा. दारा सिंह जी ने उसे हाथ से पकड़ कर बिल्कुल हवा में उड़ा दिया और उसे नीचे गिराया. यह सब देखकर वह ब्रीफकेस छोड़कर भाग गया. मैं बता नहीं सकता. मैंने अभी तक उस ब्रीफकेस को संभाल कर रखा है. वह मेरे लिए बहुत अमूल्य है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: