बिग बॉस 13 के पूर्व प्रतियोगी विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने टीवी की क्वीन एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. अब ताजा जानकारी में पता चला है कि हिंदुस्तानी भाऊ ने एडल्ट वेब सीरीज एक्सएक्सएक्स- अनसेंसर्ड 2 को लेकर एकता कपूर को लीगल नोटिस भेजा है जिसकी वजह से एकता कपूर को 100 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस बात की जानकारी हिंदुस्तानी भाऊ के वकील अली काशिफ खान ने दी.
हिंदुस्तानी भाऊ के वकील ने बताया कि सेना का अपमान होने की वजह से हमने एकता कपूर को लीगल नोटिस भेजा है जिसमें एकता कपूर को माफी के साथ 100 करोड़ रूपए भारत सरकार को देने होगी. साथ ही एकता कपूर को अपनी एडल्ट वेब सीरीज से आपत्तिजनक दृश्यों को हटाना होगा.
साथ ही यह वादा करना होगा कि वह भविष्य में सेना का इस तरह से अपमान नहीं करेंगी. एकता कपूर ने 14 दिनों के भीतर इस लीगल नोटिस का जवाब देना होगा. अगर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया तो हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.
बता दें कि एक्सएक्सएक्स-अनसेंसर्ड के दूसरे सीजन के एक एपिसोड में कुछ ऐसा दिखाया गया जिससे लोग इतना नाराज हो गए कि शिकायत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक पहुंच गई. इस शो को लेकर एकता कपूर के खिलाफ कई राज्यों में FIR भी दर्ज हो चुकी है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: