Also Read

बजरंगी भाईजान’ की “मुन्नी” 7 साल बाद हो गयी हैं इतनी बड़ी और खूबसूरत, देती हैं जान्हवी और अनन्या पांडेय को मात

बजरंगी भाईजान’ की “मुन्नी” 7 साल बाद हो गयी हैं इतनी बड़ी और खूबसूरत, देती हैं जान्हवी और अनन्या पांडेय को मात“बजरंगी भाई

Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

103,365,383

हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी: पिता की इस शर्त की वजह से अमिताभ ने 24 घंटे के अंदर की थी जया से शादी, जानिए दिलचस्प किस्सा

हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी: पिता की इस शर्त की वजह से अमिताभ ने 24 घंटे के अंदर की थी जया से शादी, जानिए दिलचस्प किस्सा

<-- ADVERTISEMENT -->






बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 47 साल पूरे हो गए हैं. इन दोनों की प्रेम कहानी बहुत ही मजेदार है. अमिताभ और जया की शादी 3 जून 1973 को हुई थी. लेकिन आपको शायद यह पता नहीं होगा कि अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन की एक शर्त की वजह से अमिताभ और जया को 24 घंटे में शादी करनी पड़ी थी.
 Amitabh Bachchan, Rekha

आज हम आपको यह मजेदार किस्सा बताने जा रहे हैं. अमिताभ ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपने दोस्तों से वादा किया कि अगर फिल्म जंजीर हिट हो जाती है तो वह सबको लंदन घुमाने ले जायेंगे. उन्होंने जब अपने पिता को बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ लंदन घूमने जा रहे हैं तो उनके पिता ने पूछा कि कौन-कौन जा रहा है.

Jaya Bachchan, Amitabh Bachchan
अमिताभ ने अपने दोस्तों के नाम के साथ जया का नाम भी लिया. उनके पिता ने पूछा- जया भी तुम्हारे साथ जा रही है. तो अमिताभ ने कहा- हां. इसके बाद अमिताभ के पिता ने उनके सामने शर्त रखी कि अगर जया को तुम्हें अपने साथ ले जाना है तो तुम्हें पहले शादी करनी पड़ेगी. तुम तभी उसे अपने साथ ले जा सकोगे.

Jaya Bachchan, Amitabh Bachchan
इसके बाद अमिताभ और जया ने 24 घंटे के अंदर शादी कर ली. शादी के बाद ही दोनों लंदन के लिए रवाना हो गए.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Amitabh Bachchan

Celebs Gossips

Jaya Bachchan

Rekha

Post A Comment:

0 comments: